ETV Bharat / state

बीजेपी नेता सुरेश जोशी का दावा, पार्टी 60 सीटों पर करेगी वापसी

बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने प्रेस वार्ता कर दावा किया कि उनकी पार्टी 60 सीटों पर वापसी करेगी और आम आदमी पार्टी आई और गई पार्टी बनेगी.

BJP leader Suresh Joshi
haldwani news
author img

By

Published : Jan 22, 2021, 5:45 PM IST

Updated : Jan 22, 2021, 7:39 PM IST

हल्द्वानी: हल्द्वानी पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने बीजेपी कुमाऊं संभाग कार्यालय में प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने दावा करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी 60 सीटों के साथ फिर से प्रचंड बहुमत के साथ वापसी कर रही है. आम आदमी पार्टी 'आई और गई' पार्टी बनकर रह जाएगी.

बीजेपी के प्रवक्ता का दावा.

भाजपा नेता सुरेश जोशी ने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस में आपसी कलह चल रहा है, उससे यह साफ हो गया है कि जो खुद को एक नहीं कर सकता, वह दूसरे परिवार में जाकर संपर्क क्या करेंगे. कांग्रेस में आपसी कलह के चलते बीजेपी को और मजबूती मिली है. प्रदेश की त्रिवेंद्र सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों को लेकर भाजपा जनता के बीच जाएगी और 60 से अधिक सीटों पर विजय प्राप्त करेगी.

इसके साथ ही सुरेश जोशी ने कहा कि वर्तमान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के जीरो टॉलरेंस शासन काल में जिस तरह जन उपयोगी नीतियों को बिना किसी भ्रष्टाचार के सीधे धरातल पर उतारा जा रहा है, उससे यह स्पष्ट है कि आगामी चुनाव में भाजपा को जनता फिर से सत्ता में लाएगी.

यह भी पढ़ें: नैनीताल हाईकोर्ट के शिफ्टिंग की सुगबुगाहट तेज, अधिकारियों ने जगह का किया निरीक्षण

उन्होंने कहा के वर्तमान में आम आदमी पार्टी केवल उत्तराखंड में चुनाव लड़ने आई है और यहां से आई और गई पार्टी बनेगी. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वहां पर रहने वाले उत्तराखंड के लोगों के साथ धोखा किया है क्योंकि किसी भी उत्तराखंड के व्यक्ति को विधानसभा चुनाव के लिए टिकट नहीं दिया. उत्तराखंड की जनता आम आदमी पार्टी को जवाब देगी.

हल्द्वानी: हल्द्वानी पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने बीजेपी कुमाऊं संभाग कार्यालय में प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने दावा करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी 60 सीटों के साथ फिर से प्रचंड बहुमत के साथ वापसी कर रही है. आम आदमी पार्टी 'आई और गई' पार्टी बनकर रह जाएगी.

बीजेपी के प्रवक्ता का दावा.

भाजपा नेता सुरेश जोशी ने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस में आपसी कलह चल रहा है, उससे यह साफ हो गया है कि जो खुद को एक नहीं कर सकता, वह दूसरे परिवार में जाकर संपर्क क्या करेंगे. कांग्रेस में आपसी कलह के चलते बीजेपी को और मजबूती मिली है. प्रदेश की त्रिवेंद्र सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों को लेकर भाजपा जनता के बीच जाएगी और 60 से अधिक सीटों पर विजय प्राप्त करेगी.

इसके साथ ही सुरेश जोशी ने कहा कि वर्तमान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के जीरो टॉलरेंस शासन काल में जिस तरह जन उपयोगी नीतियों को बिना किसी भ्रष्टाचार के सीधे धरातल पर उतारा जा रहा है, उससे यह स्पष्ट है कि आगामी चुनाव में भाजपा को जनता फिर से सत्ता में लाएगी.

यह भी पढ़ें: नैनीताल हाईकोर्ट के शिफ्टिंग की सुगबुगाहट तेज, अधिकारियों ने जगह का किया निरीक्षण

उन्होंने कहा के वर्तमान में आम आदमी पार्टी केवल उत्तराखंड में चुनाव लड़ने आई है और यहां से आई और गई पार्टी बनेगी. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वहां पर रहने वाले उत्तराखंड के लोगों के साथ धोखा किया है क्योंकि किसी भी उत्तराखंड के व्यक्ति को विधानसभा चुनाव के लिए टिकट नहीं दिया. उत्तराखंड की जनता आम आदमी पार्टी को जवाब देगी.

Last Updated : Jan 22, 2021, 7:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.