हल्द्वानी: गन्ने की पेराई का सत्र शुरू हो गया है. इसके पहले चरण में लक्सर, लिब्बरहेरी और इकबालपुर चीनी मिलों से पेराई शुरू होने के बाद आज से बाजपुर चीनी मिल में भी गन्ने की पेराई प्रारंभ हो गई है. बाकी बची तीन मिलों में गन्ना पेराई जल्द शुरू हो जाएगी. इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं.
गन्ना आयुक्त ललित मोहन रयाल ने बताया कि प्रदेश में गन्ना पेराई सत्र शुरू हो चुका है. पहले चरण में 3 निजी मिलों से गन्ने की पेराई शुरू हो चुकी है. आज बाजपुर सरकारी चीनी मिल में गन्ने की पेराई की शुरुआत हो गई है. बाकी बची 3 सरकारी चीनी मिलों में गन्ने की पेराई जल्द शुरू कर दी जाएगी. उन्होंने बताया कि सरकारी चीनी मिलों में मेंटेनेंस का काम चल रहा है. इसके अलावा तौल कांटे की मरम्मत का काम चल रहा है. साथ ही अगेती प्रजाति के गन्ने की खरीद के लिए किसानों को ऑनलाइन पर्ची भेजी जा रही है. पर्ची के माध्यम से किसान अपने गन्ने को गन्ना सेंटर तक ले जाकर तौल करा सकेंगे. उन्होंने बताया कि इस बार गन्ने की पैदावार अच्छी हुई है.
पढ़ें: मुख्यमंत्री सीमा क्षेत्र विकास योजना के संबंध में मुख्य सचिव ने ली बैठक
गन्ना आयुक्त ललित मोहन रयाल ने बताया कि उत्तराखंड में इस बार भरपूर मात्रा में गन्ने की पैदावार हुई है. उच्च क्वालिटी के गन्ने के साथ-साथ अगेती प्रजाति के गन्ने का ज्यादा मात्रा में उत्पादन हो रहा है. पिछले पेराई सत्र 2019-20 में 403 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई की गई थी. पिछले सत्र में 45 लाख क्विंटल चीनी का उत्पादन हुआ था.