हल्द्वानी: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा कांग्रेस छोड़कर बीजेपी मे गए विधायकों के खरीद-फरोख्त मामले में दिये गए बयान पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने तंज कसा है. सुबोध उनियाल ने कहा हरीश रावत मानसिक रूप से भी सठिया गए हैं, उन्हें वानप्रस्थ आश्रम की ओर चले जाना चाहिए.
आज कृषि मंत्री सुबोध उनियाल हल्द्वानी पहुंचे. जहां उन्होंने हरीश रावत को नसीहत देते हुए कहा कि वे अपने गिरेबान में झांक कर देखें. उन्होंने कहा उनके मुख्यमंत्री रहते हुए 25 करोड़ का लालच और मंत्री बनने के लालच देने को पूरे देश ने देखा. सुबोध उनियाल ने कहा हरीश रावत ऐसे पहले मुख्यमंत्री हैं जो अपने ही कार्यकाल में दो जगहों से विधानसभा चुनाव हार गए.
पढ़ें- पाताल में महादेव का रहस्यलोक, जहां हाथ बांधे खड़ी रहती हैं रिद्धियां और सिद्धियां
सुबोध उनियाल ने कहा कि हरीश रावत की उम्र ज्यादा हो गई है. अपनी दीर्घायु के लिए उन्हें वानप्रस्थ आश्रम चले जाना चाहिए.
पढ़ें- किसानों की परेशानियों को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना, हरदा ने याद दिलाए वादे
बता दें प्रदेश के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल कृषि, उद्यान तथा रेशम महकमे के अधिकारियों के साथ विभागीय कार्यों की समीक्षा के लिए हल्द्वानी पहुंचे थे. बैठक में कृषि सचिव, कृषि निदेशक के साथ कुमाऊं मंडल के सभी जिलों के मुख्य विकास अधिकारी और जिला कृषि अधिकारी मौजूद रहे.