ETV Bharat / state

UPSC:  सिविल सेवा परीक्षा में रामनगर के शुभम बंसल ने ऑल इंडिया में हासिल किया 43वां रैंक

author img

By

Published : Aug 4, 2020, 4:00 PM IST

Updated : Aug 4, 2020, 7:38 PM IST

संघ लोक सेवा आयोग के सिविल सर्विस परीक्षा-2019 में उत्तराखंड के रामनगर के रहने वाले शुभम बंसल ने 43वां रैंक हासिल किया है.

ramnagar news
शुभम बंसल

रामनगरः लंबे इंतजार के बाद आखिरकार संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2019 का परिणाम घोषित कर दिया गया है. जिसमें उत्तराखंड के रामनगर के रहने वाले शुभम बंसल ने ऑल इंडिया में 43वी रैंक हासिल की है.

बता दें कि रामनगर निवासी शुभम बंसल वर्तमान में कानपुर में रिजर्व बैंक में मैनेजर के पद पर तैनात हैं. जिन्होंने जॉब के साथ कड़ी मेहनत कर यूपीएससी परीक्षा में ऑल इंडिया में 43वां रैंक हासिल किया है. उनकी सफलता पर परिजनों में खुशी की लहर है. शुभम साल 2017 में पहली बार इंटरव्यू तक पहुंचे थे. जबकि, साल 2018 में सफल नहीं हो पाया थे. जहां वे साल 2018 में ही आरबीआई में मैनेजर के पद पर तैनात हुए. जबकि, 2020 में सिविल सर्विस सेवा में ऑल इंडिया 43वां रैंक हासिल किया है.

शुभम बंसल ने सिविल सेवा परीक्षा में हासिल किया ऑल इंडिया 43वां रैंक.

ये भी पढ़ेंः यूपीएससी: सिविल सेवा परीक्षा 2019 का परिणाम घोषित, प्रदीप सिंह बने टॉपर

शुभम ने बिना कोचिंग हासिल की सफलता
शुभम बंसल ने आज तक कोई कोचिंग नहीं ली है और अपने लगन और मेहनत से उन्होंने ये सफलता हासिल की है. शुभम की उम्र अभी 25 साल हैं. उनके परिजनों का कहना है कि शुभम ने अभी तक फेसबुक और व्हाट्सएप का इस्तेमाल नहीं किया है.

shubham bansal
शुभम बंसल.

ये भी पढ़ेंः छात्रों के लिए शुरू होगा काउंसलिंग सेशन, तैयारियों में जुटा क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय

ईटीवी से खास बातचीत में शुभम के पिता अतुल अग्रवाल में बताया कि लगन और मेहनत का ही नतीजा है कि आज उनके बेटे ने ऑल इंडिया में 43वां रैंक हासिल किया है है. शुभम बंसल की मां रचना बंसल का कहना है कि उनके लिए बहुत ही गौरवान्वित करने वाला मौका है. कोई भी छात्र-छात्राएं मेहनत करें तो कुछ भी मुकाम हासिल कर सकते हैं. वहीं, इस मौके पर शुभम बंसल के माता-पिता ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई.

बता दें कि, संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सर्विस परीक्षा-2019 का परिणाम जारी कर दिया है. जिसमें इस बार कुल 829 उम्मीदवारों का चयन हुआ है. हरियाणा के हिसार जिले के रहने वाले प्रदीप सिंह ने यूपीएससी सिविल सेवा (मेन्स) परीक्षा 2019 में टॉप किया है. वहीं दूसरे स्थान पर जतिन किशोर और तीसरे स्थान पर प्रतिभा वर्मा रही हैं.

रामनगरः लंबे इंतजार के बाद आखिरकार संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2019 का परिणाम घोषित कर दिया गया है. जिसमें उत्तराखंड के रामनगर के रहने वाले शुभम बंसल ने ऑल इंडिया में 43वी रैंक हासिल की है.

बता दें कि रामनगर निवासी शुभम बंसल वर्तमान में कानपुर में रिजर्व बैंक में मैनेजर के पद पर तैनात हैं. जिन्होंने जॉब के साथ कड़ी मेहनत कर यूपीएससी परीक्षा में ऑल इंडिया में 43वां रैंक हासिल किया है. उनकी सफलता पर परिजनों में खुशी की लहर है. शुभम साल 2017 में पहली बार इंटरव्यू तक पहुंचे थे. जबकि, साल 2018 में सफल नहीं हो पाया थे. जहां वे साल 2018 में ही आरबीआई में मैनेजर के पद पर तैनात हुए. जबकि, 2020 में सिविल सर्विस सेवा में ऑल इंडिया 43वां रैंक हासिल किया है.

शुभम बंसल ने सिविल सेवा परीक्षा में हासिल किया ऑल इंडिया 43वां रैंक.

ये भी पढ़ेंः यूपीएससी: सिविल सेवा परीक्षा 2019 का परिणाम घोषित, प्रदीप सिंह बने टॉपर

शुभम ने बिना कोचिंग हासिल की सफलता
शुभम बंसल ने आज तक कोई कोचिंग नहीं ली है और अपने लगन और मेहनत से उन्होंने ये सफलता हासिल की है. शुभम की उम्र अभी 25 साल हैं. उनके परिजनों का कहना है कि शुभम ने अभी तक फेसबुक और व्हाट्सएप का इस्तेमाल नहीं किया है.

shubham bansal
शुभम बंसल.

ये भी पढ़ेंः छात्रों के लिए शुरू होगा काउंसलिंग सेशन, तैयारियों में जुटा क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय

ईटीवी से खास बातचीत में शुभम के पिता अतुल अग्रवाल में बताया कि लगन और मेहनत का ही नतीजा है कि आज उनके बेटे ने ऑल इंडिया में 43वां रैंक हासिल किया है है. शुभम बंसल की मां रचना बंसल का कहना है कि उनके लिए बहुत ही गौरवान्वित करने वाला मौका है. कोई भी छात्र-छात्राएं मेहनत करें तो कुछ भी मुकाम हासिल कर सकते हैं. वहीं, इस मौके पर शुभम बंसल के माता-पिता ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई.

बता दें कि, संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सर्विस परीक्षा-2019 का परिणाम जारी कर दिया है. जिसमें इस बार कुल 829 उम्मीदवारों का चयन हुआ है. हरियाणा के हिसार जिले के रहने वाले प्रदीप सिंह ने यूपीएससी सिविल सेवा (मेन्स) परीक्षा 2019 में टॉप किया है. वहीं दूसरे स्थान पर जतिन किशोर और तीसरे स्थान पर प्रतिभा वर्मा रही हैं.

Last Updated : Aug 4, 2020, 7:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.