हल्द्वानीः कुमाऊं के सबसे ज्यादा छात्र संख्या वाले हल्द्वानी स्थित एमबीपीजी कॉलेज में स्नातक के प्रथम वर्ष में सीटें बढ़ाने को लेकर छात्र उग्र आंदोलन पर उतर चुके हैं. पिछले कई दिनों से छात्र एमबीपीजी कॉलेज में स्नातक के प्रथम वर्ष में सीट बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. छात्रों ने सीटें बढ़ाने के लिए कॉलेज प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा दिया है.
हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में स्नातक प्रथम वर्ष में सीटें बढ़ाने के लिए छात्रों का आंदोलन तेज हो गया है. आंदोलन कर रहे छात्रों का कहना है कि सीट कम होने के कारण 90 फीसदी अंक लाने वाले छात्रों का भी दाखिला नहीं पा रहा है. जबकि, कॉलेज की क्षमता के मुताबिक 20 फीसदी से अधिक छात्रों की सीटों को भरा नहीं जाता है. इसी के तहत सीट बढ़ाने की मांग को लेकर उग्र आंदोलन करते हुए छात्रों ने एमबीपीजी कॉलेज में जमकर हंगामा किया और कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.
ये भी पढ़ेंः बारिश ऐप के बाद मंत्री धन सिंह रावत का नया बयान, अब गांवों में खुलवाएंगे 'घास की दुकान'
वहीं, कॉलेज में हंगामा बढ़ते हुए देख मौके पर पुलिस प्रशासन भी पहुंचा और मामले को शांत कराया. लेकिन छात्रों की एकमात्र मांग थी कि कॉलेज में स्नातक के प्रथम वर्ष में सीटों को बढ़ाया जाना चाहिए. छात्रों ने प्राचार्य कार्यालय के बाहर धरना भी दिया. छात्रों का आरोप है कि अभी कुमाऊं के विभिन्न क्षेत्रों से यहां पढ़ने आने वाले 5 हजार से भी अधिक छात्रों का दाखिला होना बाकी है. उससे पहले ही एडमिशन प्रक्रिया को महाविद्यालय प्रशासन ने बंद कर दिया गया.
छात्रों ने कॉलेज प्रशासन और सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि छात्र पढ़ाई से वंचित हुए तो आने वाले समय में न सिर्फ उग्र आंदोलन होगा. बल्कि, चुनाव में भी छात्र भाजपा के खिलाफ बिगुल बजाएंगे.