रामनगर: परीक्षा फीस जमा करने की अंतिम तिथि नहीं बढ़ाने और लेट फाइन चार्ज के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व में छात्रों ने पीएनजी पीजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में तालाबंदी की.
बता दें कि पिछले 2 दिनों से छात्र लगातार मांग कर रहे हैं कि परीक्षा फीस जमा करने की अंतिम तिथि को बढ़ाया जाए. साथ ही जो लेट फाइन चार्ज लिया जा रहा है, उसको हटाया जाए. अपनी मांगों को लेकर विद्यार्थी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, आज मांगें पूरी ना होने पर एबीवीपी के साथ छात्रों ने महाविद्यालय में तालाबंदी की.
बुधवार से महाविद्यालय में परीक्षाएं भी चालू हैं. छात्रों द्वारा तालाबंदी किए जाने से परीक्षार्थियों को कठनाईयों का सामना करना पड़ा. कई छात्र छात्राओं को गेट के ऊपर चढ़कर और दीवार फांद कर महाविद्यालय के अंदर परीक्षा देने जाना पड़ा.
ये भी पढ़ें: 12 से 14 मार्च तक होगा चिरबटिया नेचर फेस्टिवल, पोस्टर का विमोचन
एबीवीपी नेता मनीष ने कहा कि हम यहां धरने पर बैठे हैं. हमारी मांग है कि एग्जामिनेशन फीस जमा करने की तिथि बढ़ाई जाए. उन्होंने कहा कि 20 फरवरी को फीस जमा करने की अंतिम तिथि थी, लेकिन सर्वर एरर आने से काफी छात्र ऑनलाइन परीक्षा फीस जमा नहीं कर पाए. वहीं, आज से लेट फाइन 500 की जगह 2000 रुपए कर दी गई है, जबकि परीक्षा फीस केवल 570 है. ऐसे में भला गरीब अभिभावक अपने बच्चों की फीस कैसे भरेंगे ?
रामनगर पीएनजी पीजी कॉलेज के प्रोफेसर जीसी पंत ने कहा कि महाविद्यालय से छात्र-छात्राओं का कोई मतभेद नहीं है, इनकी लड़ाई कुमाऊं विश्वविद्यालय से हैं. उनकी मांग है कि कुमाऊं विश्वविद्यालय ने जो परीक्षा फीस पेनाल्टी बढ़ा दी है, उसको खत्म किया जाए. साथ ही परीक्षा तिथि को भी बढ़ाया जाए. जिसको लेकर हमारे द्वारा कुमाऊं विश्वविद्यालय को जानकारी अग्रेषित कर दी गई है. निर्णय लेने का अधिकार सिर्फ कुमाऊं विश्वविद्यालय का है.