ETV Bharat / state

12वीं का पहला पेपर देख खुशी से झूमे छात्र-छात्राएं, बोले- ऐसा रहा तो बोर्ड का परिणाम रहेगा बेहतर - छात्र छात्राओं में खुशी

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का इंटरमीडिएट में पहला पेपर देखकर छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर है.

ramnagar
पर देख खुशी से झूमे छात्र-छात्राएं
author img

By

Published : Mar 2, 2020, 6:26 PM IST

रामनगर: उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा की शुरुआत हो गई है. हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की ये परिक्षाएं 25 मार्च तक चलेंगी. सोमवार को इंटरमीडिएट का पहला पेपर हिंदी का था, जबकि मंगलवार को हाईस्कूल का पहला पेपर हिंदी का होगा. इस दौरान इंटरमीडिएट का पेपर देने वाले छात्र-छात्राओं का कहना है कि पहला पेपर काफी आसान रहा, अगर सारे पेपर इसी तरह से रहे तो उत्तराखंड बोर्ड का परिणाम काफी अच्छा आएगा.

इंटरमीडिएट की एक छात्रा ने बताया कि इससे पहले वो हाईस्कूल की परीक्षा दे चुकी है, 12वीं में अध्यापकों के मार्गदर्शन से उनका पेपर काफी अच्छा हुआ है. अगर परीक्षा के बाकी पेपर भी इसी तरह आए तो उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट काफी अच्छा आएगा.

बोर्ड के अपर सचिव एनसी पाठक ने बताया कि बोर्ड की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. नकल रोकने के लिए सचल दस्तों को तैनात किया गया है. संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर विशेष नजर रखी जा रही है.

पर देख खुशी से झूमे छात्र-छात्राएं

ये भी पढ़ें: स्वास्थ्य के लिहाज से सुरक्षित हुआ केदारनाथ धाम, बनाए जाएंगे वार्मरूम

जानकारी के अनुसार, राज्य में 1324 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की हाईस्कूल परीक्षा में इस बार संस्थागत 1,46,789, व्यक्तिगत 3,600, कुल 1,50,389 और इंटर में संस्थागत 1,16,150 और व्यक्तिगत 5,151 समेत कुल 1,21,301 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. प्रदेश में 1,324 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इनमें 225 संवेदनशील, 27 अतिसंवेदनशील केंद्र, 13 मुख्य संकलन और 23 उप संकलन केंद्र हैं.

रामनगर: उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा की शुरुआत हो गई है. हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की ये परिक्षाएं 25 मार्च तक चलेंगी. सोमवार को इंटरमीडिएट का पहला पेपर हिंदी का था, जबकि मंगलवार को हाईस्कूल का पहला पेपर हिंदी का होगा. इस दौरान इंटरमीडिएट का पेपर देने वाले छात्र-छात्राओं का कहना है कि पहला पेपर काफी आसान रहा, अगर सारे पेपर इसी तरह से रहे तो उत्तराखंड बोर्ड का परिणाम काफी अच्छा आएगा.

इंटरमीडिएट की एक छात्रा ने बताया कि इससे पहले वो हाईस्कूल की परीक्षा दे चुकी है, 12वीं में अध्यापकों के मार्गदर्शन से उनका पेपर काफी अच्छा हुआ है. अगर परीक्षा के बाकी पेपर भी इसी तरह आए तो उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट काफी अच्छा आएगा.

बोर्ड के अपर सचिव एनसी पाठक ने बताया कि बोर्ड की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. नकल रोकने के लिए सचल दस्तों को तैनात किया गया है. संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर विशेष नजर रखी जा रही है.

पर देख खुशी से झूमे छात्र-छात्राएं

ये भी पढ़ें: स्वास्थ्य के लिहाज से सुरक्षित हुआ केदारनाथ धाम, बनाए जाएंगे वार्मरूम

जानकारी के अनुसार, राज्य में 1324 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की हाईस्कूल परीक्षा में इस बार संस्थागत 1,46,789, व्यक्तिगत 3,600, कुल 1,50,389 और इंटर में संस्थागत 1,16,150 और व्यक्तिगत 5,151 समेत कुल 1,21,301 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. प्रदेश में 1,324 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इनमें 225 संवेदनशील, 27 अतिसंवेदनशील केंद्र, 13 मुख्य संकलन और 23 उप संकलन केंद्र हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.