नैनीताल: जिले में छात्रसंघ चुनाव का आगाज हो चुका है. कुमाऊं के सभी डिग्री कॉलेजों व महाविद्यालयों और कैंपसों में एक साथ 9 सितंबर को छात्रसंघ चुनाव संपन्न कराए जाएंगे. जिसको लेकर शुक्रवार को कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति केएस राणा ने सभी कॉलेजों के प्राचार्य व निदेशकों के साथ एक बैठक की.
यह भी पढ़ें: मसूरी में डेयर डेविल्स गर्ल को किया सम्मानित, हौसलों से फतह किया था एवरेस्ट
बता दें कि बैठक के दौरान कुलपति ने छात्रसंघ के चुनाव को लेकर सभी कॉलेजों के प्राचार्य और निदेशकों को आदेश दिए. उन्होंने कहा कि 4 सितंबर को नामांकन पत्रों की बिक्री की जाएगी. जिसके बाद 5 सितंबर को नामांकनव 7 सितंबर को छात्रों की आम सभा का आयोजन कराया जाएगा. इस आम सभा में सभी प्रत्याशी छात्रों को संबोधित किया जाएगा. वहीं, 9 सितंबर को चुनाव संपन्न कराया जाएगा और उसी दिन चुनाव परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे.
यह भी पढ़ें: गर्भवती महिला ने ट्रेन में नवजात बच्चे को दिया जन्म, दोनों हायर सेंटर रेफर
इसके साथ ही छात्र संघ चुनाव संपन्न कराने के लिए विश्वविद्यालय की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. कुलपति केएस राणा ने बताया कि लिंग दोह कमेटी की ओर से बनाए गए नियमों के अनुसार ही सभी कॉलेजों, महाविद्यालय और परिसरों में चुनाव कराए जाएंगे. अगर कोई प्रत्याशी इन नियमों का उल्लंघन करेगा तो उसका नामांकन निरस्त कर दिया जाएगा.