हल्द्वानी: महिला डिग्री कॉलेज में छात्र संघ चुनाव सम्पन्न हो गए हैं. चुनाव में एनएसयूआई प्रत्याशी ज्योति आर्य ने एबीवीपी प्रत्याशी पूजा सती को 55 मतों से हरा कर छात्र संघ अध्यक्ष के पद पर जीत हासिल की है.
बता दें कि राजकीय महिला महाविद्यालय के छात्र संघ चुनाव में 652 छात्राओं ने मतदान किया था. जिसमें ज्योति आर्य अध्यक्ष, मीनल गढ़िया उपाध्यक्ष, गीता सचिव और काव्या बोरा ने कोषाध्यक्ष के पद पर जीत का परचम लहराया है.
ये भी पढ़े: ऋषिकेश को सीएम ने दी सौगात, किया करोड़ों रुपए की योजनाओं का शिलान्यास
निर्वाचित अध्यक्ष ज्योति आर्या ने बताया कि बीते 2 सालों से एबीवीपी का इस सीट पर कब्जा रहा है. लेकिन इस दौरान एबीवीपी के अध्यक्ष ने कॉलेज के लिए कुछ काम नहीं किया. जिसके चलते छात्राओं ने एनएसयूआई पर भरोसा जताते हुए उन्हें अध्यक्ष पद पर जिताया है.