रामनगर: 2022 के विधानसभा चुनाव के मिशन को फतह करने के लिए बीजेपी का रामनगर में तीन दिवसीय चिंतन शिविर शुरू हो गया है. 29 जून तक होने वाले इस शिविर में विधानसभा चुनाव के रोड मैप पर चर्चा के लिए सिलसिलेवार सात सत्रों में मंथन होगा. पार्टी के दिग्गज राज्य की दो खाली विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की रणनीति भी बनाएंगे. इसके साथ ही पार्टी के शीर्ष नेताओं के बीच प्रदेश सरकार में दायित्व बांटे जाने पर भी विचार हो सकता है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की ब्रीफिंग के साथ बैठक का आगाज हुआ. इस दौरान मदन कौशिक ने कहा चिंतन बैठक में वर्तमान परिस्थिति और 2022 का रोडमैप तैयार किया जाएगा. 2022 के विधानसभा चुनाव के मिशन को फतह करने के लिए बीजेपी का रामनगर में तीन दिवसीय चिंतन शिविर लगा है. रविवार शाम 7 बजे दीप प्रज्वलित कर चिंतन बैठक का शुभारंभ किया गया.
इस अवसर पर राष्ट्रीय महामंत्री प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, राज्यसभा और लोकसभा सांसद, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रदेश सह प्रभारी रेखा वर्मा, प्रदेश महामंत्री संगठन अजय, प्रदेश महामंत्री राजेंद्र भंडारी मौजूद रहे.
पढ़ें- कोरोना वैक्सीनेशन अभियान में तेजी लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कसी कमर
इस बैठक में विधानसभा चुनाव के रोड मैप पर चर्चा के लिए सिलसिलेवार सात सत्रों में मंथन होगा. पार्टी के दिग्गज राज्य की दो खाली विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की रणनीति भी बनाएंगे. इसके साथ ही पार्टी के शीर्ष नेताओं के बीच प्रदेश सरकार में दायित्व बांटे जाने पर भी विचार हो सकता है.
पढ़ें- उत्तराखंड में आज कोरोना कर्फ्यू को लेकर होगा मंथन, राहत मिलने की उम्मीद
चिंतन बैठक में प्रदेश अध्यक्ष, मुख्यमंत्री, प्रभारी सह प्रभारी, महामंत्री संगठन और तीनों महामंत्री शामिल हुए. बैठक में 3 दिनों के कार्यक्रमों पर चर्चा की गई. 3 दिनों में कुल 7 सत्र होंगे. जिनमें विभिन्न विषयों पर चर्चा के बाद मिशन 2022 रणनीति बनेगी. बता दें कि पहले दिन के चिंतन शिविर में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य, हरक सिंह रावत एवं रमेश पोखरियाल निशंक मौजूद नहीं थे.