हल्द्वानी: कुमाऊं स्टोन क्रशर एसोसिएशन के बैनर तले कुमाऊं मंडल के सभी स्टोन क्रशर मालिक जिला प्रशासन के उत्पीड़न के खिलाफ आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं. स्टोन क्रशर एसोसिएशन का कहना है कि जिला प्रशासन हाई कोर्ट के आड़ में उत्पीड़न किया जा रहा है. जांच के नाम पर मनमाफिक जुर्माना वसूल रहा है. स्टोन क्रशर एसोसिएशन के हड़ताल पर जाने के फैसले के बाद जिला प्रशासन और स्टोन क्रशर एसोसिएशन के बीच दिनभर बैठकों का दौर चलता रहा, जो विफल रहा.
स्टोन क्रशर एसोसिएशन का कहना है कि उप खनिज पैमाइश के नाम पर क्रेशर मालिकों के ऊपर मोटा जुर्माना लगाया जा रहा है. मजबूरन अब उनको जिला प्रशासन के खिलाफ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को मजबूर होना पड़ा है. स्टोन क्रेशर स्वामियों का कहना है कि पहले से मंदी की मार झेल रहे स्टोन क्रशर मालिक को प्रशासन द्वारा उत्पीड़न किया जा रहा है, जो सरासर गलत है.
पढ़ें- जुड़वा बहनों का मार्शल आर्ट में कमाल, 5 साल की उम्र में शौक को बनाया जुनून और रच दिया इतिहास
वहीं, उप जिलाधिकारी विवेक राय का कहना है कि स्टोन क्रशर मालिकों द्वारा लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं, जो भी कार्रवाई की जाती है. वह शासन स्तर पर करवाई होती है.