हल्द्वानी: उत्तराखंड एसटीएफ की टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. देहरादून और कुमाऊं की टीम ने काठगोदाम थाना क्षेत्र अंतर्गत एक पिकअप वाहन से भारी मात्रा में शराब बरामद की है. पकड़ी गई शराब की कीमत लाखों में बताई जा रही है. नशीले पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एसटीएफ को बड़ी कामयाबी मिली है.
उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाने के अभियान के तहत एसटीएफ ने 160 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है. एसएसपी आयुष अग्रवाल द्वारा ड्रग्स और शराब तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई के आदेश के क्रम में सीओ एसटीएफ कुमाऊं सुमित पांडे द्वारा गठित टीम ने प्रभारी निरीक्षक एसटीएफ एमपी सिंह के नेतृत्व में देर रात्रि थाना काठगोदाम क्षेत्र के रानीबाग तिराहे के पास से 02 अंतरराज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार किया इन तस्करों के कब्जे से 160 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गयी. साथ ही एक पिकअप वाहन को भी जब्त किया गया है.
पूछताछ में बताया गया कि वह अल्मोड़ा से तस्करी कर यह शराब हल्द्वानी ला रहे थे. वह पहले भी कई बार अवैध रूप से शराब सप्लाई कर चुके हैं. एसटीएफ की इस कार्रवाई में आरक्षी वीरेन्द्र चौहान और आरक्षी अमरजीत सिंह की विशेष भूमिका रही. बताया जा रहा है कि पकड़ी गई शराब महंगे ब्रांड की है. उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि शराब किन लोगों से खरीद कर लाई जा रही थी. पकड़ी गई शराब कीमत ₹10 लाख से ऊपर बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें: Haldwani Liquor Smuggling: 'पुष्पा' स्टाइल में कर रहा था शराब की तस्करी, हल्द्वानी में पुलिस ने दबोच लिया
गौरतलब है कि कुमाऊं मंडल में शराब की तस्करी लगातार सामने आ रही है. पिछले 15 दिनों के भीतर में पुलिस ने शराब के दो बड़े मामलों का खुलासा करते हुए 300 से अधिक शराब की पेटियां बरामद की हैं. कुमाऊं मंडल में लगातार शराब की तस्करी आबकारी विभाग और पुलिस विभाग की कर्रवाई पर भी सवाल खड़ी कर रही है.