हल्द्वानी: भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा की एक दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति हल्द्वानी में आयोजित की गई, जिसमें प्रदेश से महिला मोर्चा की सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने हिस्सा लिया. कार्य समिति की बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, संगठन महामंत्री संगठन महामंत्री अजेय कुमार और प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट भी शामिल हुए.
पत्रकार वार्ता में अरविंद केजरीवाल के 6 गारंटी पर पलटवार करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी को उत्तराखंड से पहले वो सभी दावे दिल्ली में लागू करने चाहिए. क्योंकि अरविंद केजरीवाल के दिल्ली में बेरोजगारी चरम पर है स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई हुई है. लेकिन केजरीवाल उत्तराखंड चुनाव से डेढ़ महीने प्रगट होते हैं और सत्ता पाने का ख्वाब देखते हैं.
मदन कौशिक ने कहा कि विधानसभा चुनाव नजदीक है. ऐसे में महिला मोर्चा को अभी से बूथ स्तर पर काम करने की जरूरत है. साथ ही सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाया जाए, जिससे कि लोगों को बीजेपी के प्रति रुझान बढ़े. बूथ स्तर पर महिला मंडल अलग-अलग टीमों में जाकर महिलाओं के साथ सरकार की योजनाओं को पहुंचाने का काम करें. साथ ही महिला मोर्चा की महिलाओं को अधिक से अधिक लोगों को बीजेपी की सदस्यता भी दिलाएं, जिससे महिला मोर्चा और अधिक मजबूत हो सके.
नरेंद्र गिरि सुसाइड केस की हो जांच: वहीं, अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि सुसाइड मामले में मदन कौशिक ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि संत समाज को यह बहुत बड़ी क्षति पहुंची है. जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती और जिस तरह उनके आत्महत्या या संदिग्ध मौत पर सवाल उठ रहे हैं, उसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए.
पढ़ें- हरदा ने PM मोदी पर निशाना साधते हुए सिद्धू का किया बचाव, बोले- भाजपा का दोहरा मापदंड
50% महिलाओं की टिकट में हो भागीदारी: वहीं, बीजेपी की महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष एवं यमकेश्वर के विधायक ऋतु खंडूरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा बेहद मजबूत है और आगामी विधानसभा चुनाव में महिला मोर्चा का विशेष योगदान रहेगा. महिला मोर्चा द्वारा कोरोना काल से लेकर अन्य सामाजिक कार्य लगातार किया जा रहा है. इस दौरान ऋतु खंडूरी ने कहा कि प्रदेश की महिला मोर्चा बेहतर काम कर रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी राजनीति में महिलाओं की अधिक भागीदारी की बात कर रहे हैं. ऐसे में महिलाओं को आगामी विधानसभा चुनाव में 50% टिकट मिलनी चाहिए. जिससे कि महिला सशक्तिकरण को और मजबूत कराया जा सके.
गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक इन दिनों कुमाऊं दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि जल्द ही केंद्रीय गृह मंत्री और केंद्रीय रक्षा मंत्री की दो बड़ी रैलियां कुमाऊं मंडल और गढ़वाल मंडल में आयोजित होनी है. प्रदेश संगठन उन रैलियों की तैयारियों में भी जुटा है.