हल्द्वानी: डॉ एपीजे अब्दुल कलाम राज्य स्तरीय विज्ञान महोत्सव का हल्द्वानी में आयोजन किया. इस विज्ञान महोत्सव में प्रदेश के अलग-अलग स्कूलों के छात्रों ने अपनी प्रतिभा को दिखाया. पौड़ी गढ़वाल जिले के इंडिया कॉलेज ढामकेश्वर से पहुंचे आठवीं क्लास के रजत कोहली ने किसान भाइयों के लिए एक ऐसा अनोखा हल का मॉडल तैयार किया है, जो एक साथ कृषि संबंधी 6 काम कर सकता है. खास बात यह है कि इस हल को चलाने के लिए सिर्फ एक बैल की जरूरत होगी.
बाल वैज्ञानिक राजत ने बताया कि पहाड़ों पर छोटे खेत होने के चलते ट्रैक्टर नहीं पहुंच पाते हैं. ऐसे में उन जगहों पर केवल एक बैल से बेहतर जताई हो सके, इसको देखते हुए उन्होंने मॉडल हल तैयार किया है. यह हल खेत की जुताई, बुआई, लेबलिंग, खरपतवार निकालने और खेत में नमी के लिए पानी का छिड़काव करने में सक्षम है. इसके साथ बीजों के आकार के मुताबिक बुआई के लिए अलग-अलग प्लेट भी तैयार की गई है. यहां तक कि काम के दौरान किसान को प्यास लगने पर पानी की बोतल रखने और बात करने के लिए मोबाइल रखने की व्यवस्था भी हल में की गई है.
वहीं, अटल आदर्श इंटर कॉलेज रुद्रप्रयाग के छात्र सुमन काला ने एक ऐसा ड्रोन का मॉडल बनाया है, जो सेना और वन विभाग के लिए कारगर साबित होगा. सुमन काला ने बताया कि उसके द्वारा बनाए गए ड्रोन दुश्मनों के ठिकानों पर जाकर बमबारी और गोलीबारी कर सकता है. वहीं, जंगलों में बाघ और गुलदार को पकड़ने और उसको मारने में भी कारगर साबित होगा. ड्रोन के माध्यम से जंगल में आदमखोर गुलदार और बाघ के ट्रैकिंग कर उसमें लगाए गए बंदूक से उसको मारने या ट्रैंकुलाइज करने का काम किया जा सकता है.
गौरतलब है कि हल्द्वानी में आयोजित विज्ञान महोत्सव में प्रदेश के सभी 13 जिलों से 200 विद्यालयों के करीब 600 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया. बेहतर मॉडल बनाने वाले बाल वैज्ञानिकों को शिक्षा विभाग द्वारा प्रोत्साहित भी किया गया.