ETV Bharat / state

चिंताजनकः उत्तराखंड में सिमट रही कृषि भूमि, चौंकाने वाले आंकड़े कर रही तस्दीक - उत्तराखंड में कम हो रही कृषि भूमि

उत्तराखंड में 80 प्रतिशत से ज्यादा जनसंख्या कृषि पर आधारित है. वहां अब किसान खेती से नाता तोड़ रहे हैं. करीब 2 लाख से ज्यादा किसान खेती छोड़ चुके हैं. प्रदेश में लगातार कृषि भूमि तेजी से कम हो रही है.

agricultural
कृषि भूमि
author img

By

Published : Dec 25, 2019, 11:36 AM IST

हल्द्वानीः प्राकृतिक सुंदरता, हरे-भरे जंगल और पहाड़ी खेत के लिए देश-विदेश में उत्तराखंड की अपनी अलग ही पहचान है. लेकिन उत्तराखंड की सिमटती कृषि भूमि अब चिंता का विषय बनता जा रही है. विकास की अंधी दौड़ में जगह-जगह बन रहे कंक्रीट के घर और लोगों में अधिक से अधिक पैसा कमाने का लालच खेती-किसानी से दूर कर रहा है. ऐसे में लगातार राज्य में खेती की भूमि कम होती जा रही है.

देवभूमि में किसानों का खेती से मोहभंग.

राजस्व विभाग के आंकड़ों के अनुसार उत्तराखंड में वर्ष 2010- 11 में 8,15,684 हेक्टेयर कृषि भूमि थी, जो घटकर वर्ष 2015- 16 में 747319 हेक्टेयर रह गया है. 5 सालों में 68,365 हेक्टेयर कृषि भूमि घटी है, जबकि 210-11में प्रदेश में 9,12,660 किसान खेती किया करते थे जो घटकर अब 8,81,305 किसान रह गए हैं.

बात कुमाऊं मंडल की करें तो मंडल के छह जिलों में 2010 -11 में 3,85,069 हेक्टेयर कृषि भूमि थी, जो घटकर 2015- 16 में 362170 हेक्टेयर रह गई है. संयुक्त निदेशक कृषि विभाग कुमाऊं मंडल प्रदीप कुमार सिंह के अनुसार लगातार हो रहे शहरीकरण, पहाड़ों पर जंगली जानवरों द्वारा फसलों को बर्बाद किया जाना और पहाड़ों से हो रहे पलायन कृषि भूमि को कम करने का काम कर रहा है, जो प्रदेश के लिए चिंता का विषय है.

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः वन क्षेत्र में नए साल के जश्न मनाने पर प्रतिबंध, विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

कृषि निदेशक प्रदीप कुमार सिंह के अनुसार कृषि विभाग कृषि क्षेत्र के लिए काम कर रहा है. किसानों के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं को भी चलाया जा रहा है और योजनाओं से ज्यादा से ज्यादा किसानों को जोड़ा भी जा रहा है. जिससे कि पहाड़ की कृषि भूमि को बचाया जा सके.

हल्द्वानीः प्राकृतिक सुंदरता, हरे-भरे जंगल और पहाड़ी खेत के लिए देश-विदेश में उत्तराखंड की अपनी अलग ही पहचान है. लेकिन उत्तराखंड की सिमटती कृषि भूमि अब चिंता का विषय बनता जा रही है. विकास की अंधी दौड़ में जगह-जगह बन रहे कंक्रीट के घर और लोगों में अधिक से अधिक पैसा कमाने का लालच खेती-किसानी से दूर कर रहा है. ऐसे में लगातार राज्य में खेती की भूमि कम होती जा रही है.

देवभूमि में किसानों का खेती से मोहभंग.

राजस्व विभाग के आंकड़ों के अनुसार उत्तराखंड में वर्ष 2010- 11 में 8,15,684 हेक्टेयर कृषि भूमि थी, जो घटकर वर्ष 2015- 16 में 747319 हेक्टेयर रह गया है. 5 सालों में 68,365 हेक्टेयर कृषि भूमि घटी है, जबकि 210-11में प्रदेश में 9,12,660 किसान खेती किया करते थे जो घटकर अब 8,81,305 किसान रह गए हैं.

बात कुमाऊं मंडल की करें तो मंडल के छह जिलों में 2010 -11 में 3,85,069 हेक्टेयर कृषि भूमि थी, जो घटकर 2015- 16 में 362170 हेक्टेयर रह गई है. संयुक्त निदेशक कृषि विभाग कुमाऊं मंडल प्रदीप कुमार सिंह के अनुसार लगातार हो रहे शहरीकरण, पहाड़ों पर जंगली जानवरों द्वारा फसलों को बर्बाद किया जाना और पहाड़ों से हो रहे पलायन कृषि भूमि को कम करने का काम कर रहा है, जो प्रदेश के लिए चिंता का विषय है.

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः वन क्षेत्र में नए साल के जश्न मनाने पर प्रतिबंध, विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

कृषि निदेशक प्रदीप कुमार सिंह के अनुसार कृषि विभाग कृषि क्षेत्र के लिए काम कर रहा है. किसानों के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं को भी चलाया जा रहा है और योजनाओं से ज्यादा से ज्यादा किसानों को जोड़ा भी जा रहा है. जिससे कि पहाड़ की कृषि भूमि को बचाया जा सके.

Intro:sammry- उत्तराखंड में लगातार सिमट रही है कृषि भूमि। 5 सालों में 68365 हेक्टेयर कृषि भूमि घटी।

एंकर- प्रकृतिक सुंदरता हरे -भरे जंगल और पहाड़ी खेत के लिए देश-विदेश में उत्तराखंड की अपनी अलग ही पहचान होती है लेकिन उत्तराखंड की सिमटती कृषि भूमि अब चिंता का विषय बनता जा रहा है ।विकास की अंधी दौड़ जगह जगह बन रहे कंक्रीट के घर लोगों में अधिक से अधिक पैसा कमाने की लालच खेती-किसानी से दूर कर रहा है ऐसे में लगातार राज्य में खेती की भूमि कम होती जा रही है।


Body:राजस्व विभाग के आंकड़ों के अनुसार उत्तराखंड में वर्ष 2010- 11 में 815684 हेक्टेयर कृषि भूमि थी जो घटकर वर्ष 2015- 16 में 747319 हेक्टेयर रह गई है। जो 5 सालों में 68365 हेक्टेयर कृषि भूमि घटी है। जबकि 210-11में प्रदेश में 912660 किसान खेती किया करते थे जो घटकर अब 881305 किसान रह गए हैं।
बात कुमाऊं मंडल की करें तो मंडल के छह जिलों में 2010 -11 में 385069 हेक्टेयर कृषि भूमि थी जो घटकर 2015- 16 में 362170 हेक्टेयर रह गई है।


Conclusion:संयुक्त निदेशक कृषि विभाग कुमाऊं मंडल प्रदीप कुमार सिंह के अनुसार लगातार हो रहे शहरीकरण पहाड़ों पर जंगली जानवरों द्वारा फसलों को बर्बाद किया जाना और पहाड़ों से हो रहे पलायन किसी भूमि को कम करने का काम कर रहा है जो प्रदेश के लिए चिंता के विषय हैं। कृषि निदेशक के अनुसार कृषि विभाग कृषि क्षेत्र के लिए काम कर रहा है। किसानों के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं को भी चलाया जा रहा है और योजनाओं से ज्यादा से ज्यादा किसानों को जोड़ा भी जा रहा है जिससे कि पहाड़ की कृषि भूमि बची रहे।

बाइट प्रदीप कुमार सिंह संयुक्त निदेशक कृषि
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.