ETV Bharat / state

हल्द्वानी में 30 दिसंबर को PM मोदी की जनसभा, SPG और नैनीताल SSP ने लिया सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा - PM rally at MB Inter College ground

आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर 30 दिसंबर को पीएम मोदी की हल्द्वानी में बड़ी जनसभा होने जा रही है. पीएम की जनसभा को लेकर जिला प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं. शनिवार शाम नैनीताल एसएसपी ने जनसभा स्थल का जायजा लिया. तो वहीं, एसपीजी ने पुलिस अधिकारियों के साथ सभा स्थल का जायजा लिया.

Nainital SSP inspected the rally site
हल्द्वानी में पीएम मोदी की रैली
author img

By

Published : Dec 27, 2021, 10:27 AM IST

Updated : Dec 27, 2021, 10:36 PM IST

हल्द्वानी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 30 दिसंबर को हल्द्वानी के एमबी इंटर कॉलेज मैदान (MB Inter College Ground Haldwani) में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. जनसभा की तैयारियों को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता जहां जोर-शोर से जुटे हुए हैं, तो वहीं पुलिस-प्रशासन भी तैयारियों में लगा हुआ है. रविवार शाम एसपीजी (Special Protection Grou) ने जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ सभा स्थल का जायजा लिया. एसपीजी ने इवेंट कंपनी द्वारा तैयार किए जा रहे मंच का भी निरीक्षण किया. वहीं, जिलाधिकारी ने कोविड प्रोटोकॉल के तहत निर्देश दिए हैं कि पीएम मोदी के मंज पर आसीन और सुरक्षा डी में बैठने वाले लोगों के लिए कोरोना टेस्ट करवाना अनिवार्य होगा.

नैनीताल एसएसपी ने भी लिया जायजा: एमबी इंटर कॉलेज ग्राउंड में पीएम मोदी की होने वाली जनसभा को लेकर जहां दिल्ली से पहुंची इवेंट टीम मंच को बनाने और सजाने में जुटी हुई है, तो वहीं, एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट (SSP Nainital Pankaj Bhatt) ने मैदान का निरीक्षण किया. साथ ही पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के भी निर्देश दिए है. एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि पीएम मोदी की रैली की सुरक्षा चाक-चौबंद बनाने के लिए सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं. पीएम की जनसभा को लेकर 2 बटालियन पीएसी (provincial armed forces), 9 इंस्पेक्टर के अलावा भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है. इसके अलावा 100 बसों के लिए पार्किंग और करीब एक हजार कारों की पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है. साथ ही रूट डायवर्जन के लिए अतिरिक्त पुलिस फोर्स भी तैनाती की जाएगी, जिससे की शहर की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहे.

नैनीताल एसएसपी ने किया रैली स्थल का निरीक्षण.

उन्होंने बताया कि डॉग स्क्वायड (dog squad) के टीम के अलावा स्थानीय इंटेलिजेंस की टीम भी काम कर रही है. पीएम मोदी की सुरक्षा व्यवस्था में कोई लापरवाही नहीं बरती जाएगी. शहर के ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर रूट प्लान तैयार किए जा रहे हैं.

पढ़ें- PM मोदी की हल्द्वानी रैली स्थगित, कांग्रेस बोली- राहुल की जनसभा से डरी BJP

24 दिसंबर को होनी थी जनसभा: इससे पहले हल्द्वानी में पीएम मोदी की जनसभा 24 दिसंबर को प्रस्तावित थी, लेकिन पीएमओ से समय नहीं मिल पाने के कारण जनसभा को स्थगित कर दिया गया था. इसकी जानकारी बीजेपी प्रदेश महामंत्री सुरेश जोशी ने दी थी.

देहरादून में जनसभा कर चुके हैं पीएम: आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर पीएम मोदी बीती 4 दिसंबर को देहरादून के परेड ग्राउंड (Parade Ground of Dehradun) में बड़ी जनसभा को संबोधित कर चुके हैं. इस दौरान पीएम ने उत्तराखंड को 18 हजार करोड़ की योजनाओं की सैगात दी थी. अब 30 दिसंबर को हल्द्वानी में होने जा रही है पीएम जनसभा के जरिए कुमाऊं मंडल की जनसभा को साधने की कोशिश करेंगे. इसके साथ ही कुमाऊं की जनता को योजनाओं की सौगात देंगे.

कोविड टेस्ट अनिवार्य: जिला अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने पीएम मोदी की रैली के मद्देनजर अधिकारियों के साथ एक बैठक की. जिसमें रैली के दौरान कोविड गाइडलाइन को फोलो करवाने को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया गया. इस मौके पर जिलाधिकारी ने बताया कि पीएम मोदी के मंज पर आसीन और सुरक्षा डी में बैठने वाले लोगों के लिए कोरोना टेस्ट करवाना अनिवार्य होगा. जिसके लिए उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये है.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एवं उनके अधिकारियों के साथ ड्यूटी में लगे सभी वाहनों का सैनेटाइज करने के साथ ही उनके वाहन चालकों का कोविड टेस्ट होगा. सभी का पता, फोन नम्बर, आधार कार्ड सत्यापन कर प्रशासन को देने के निर्देश आरटीओ को दिये गये हैं. उन्होंने कहा कि हैलीपेड से एमबी इन्टर कॉलेज तक सड़क में जगह-जगह बैरिकेडिंग भी लगाई जाएगी.

हल्द्वानी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 30 दिसंबर को हल्द्वानी के एमबी इंटर कॉलेज मैदान (MB Inter College Ground Haldwani) में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. जनसभा की तैयारियों को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता जहां जोर-शोर से जुटे हुए हैं, तो वहीं पुलिस-प्रशासन भी तैयारियों में लगा हुआ है. रविवार शाम एसपीजी (Special Protection Grou) ने जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ सभा स्थल का जायजा लिया. एसपीजी ने इवेंट कंपनी द्वारा तैयार किए जा रहे मंच का भी निरीक्षण किया. वहीं, जिलाधिकारी ने कोविड प्रोटोकॉल के तहत निर्देश दिए हैं कि पीएम मोदी के मंज पर आसीन और सुरक्षा डी में बैठने वाले लोगों के लिए कोरोना टेस्ट करवाना अनिवार्य होगा.

नैनीताल एसएसपी ने भी लिया जायजा: एमबी इंटर कॉलेज ग्राउंड में पीएम मोदी की होने वाली जनसभा को लेकर जहां दिल्ली से पहुंची इवेंट टीम मंच को बनाने और सजाने में जुटी हुई है, तो वहीं, एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट (SSP Nainital Pankaj Bhatt) ने मैदान का निरीक्षण किया. साथ ही पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के भी निर्देश दिए है. एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि पीएम मोदी की रैली की सुरक्षा चाक-चौबंद बनाने के लिए सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं. पीएम की जनसभा को लेकर 2 बटालियन पीएसी (provincial armed forces), 9 इंस्पेक्टर के अलावा भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है. इसके अलावा 100 बसों के लिए पार्किंग और करीब एक हजार कारों की पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है. साथ ही रूट डायवर्जन के लिए अतिरिक्त पुलिस फोर्स भी तैनाती की जाएगी, जिससे की शहर की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहे.

नैनीताल एसएसपी ने किया रैली स्थल का निरीक्षण.

उन्होंने बताया कि डॉग स्क्वायड (dog squad) के टीम के अलावा स्थानीय इंटेलिजेंस की टीम भी काम कर रही है. पीएम मोदी की सुरक्षा व्यवस्था में कोई लापरवाही नहीं बरती जाएगी. शहर के ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर रूट प्लान तैयार किए जा रहे हैं.

पढ़ें- PM मोदी की हल्द्वानी रैली स्थगित, कांग्रेस बोली- राहुल की जनसभा से डरी BJP

24 दिसंबर को होनी थी जनसभा: इससे पहले हल्द्वानी में पीएम मोदी की जनसभा 24 दिसंबर को प्रस्तावित थी, लेकिन पीएमओ से समय नहीं मिल पाने के कारण जनसभा को स्थगित कर दिया गया था. इसकी जानकारी बीजेपी प्रदेश महामंत्री सुरेश जोशी ने दी थी.

देहरादून में जनसभा कर चुके हैं पीएम: आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर पीएम मोदी बीती 4 दिसंबर को देहरादून के परेड ग्राउंड (Parade Ground of Dehradun) में बड़ी जनसभा को संबोधित कर चुके हैं. इस दौरान पीएम ने उत्तराखंड को 18 हजार करोड़ की योजनाओं की सैगात दी थी. अब 30 दिसंबर को हल्द्वानी में होने जा रही है पीएम जनसभा के जरिए कुमाऊं मंडल की जनसभा को साधने की कोशिश करेंगे. इसके साथ ही कुमाऊं की जनता को योजनाओं की सौगात देंगे.

कोविड टेस्ट अनिवार्य: जिला अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने पीएम मोदी की रैली के मद्देनजर अधिकारियों के साथ एक बैठक की. जिसमें रैली के दौरान कोविड गाइडलाइन को फोलो करवाने को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया गया. इस मौके पर जिलाधिकारी ने बताया कि पीएम मोदी के मंज पर आसीन और सुरक्षा डी में बैठने वाले लोगों के लिए कोरोना टेस्ट करवाना अनिवार्य होगा. जिसके लिए उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये है.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एवं उनके अधिकारियों के साथ ड्यूटी में लगे सभी वाहनों का सैनेटाइज करने के साथ ही उनके वाहन चालकों का कोविड टेस्ट होगा. सभी का पता, फोन नम्बर, आधार कार्ड सत्यापन कर प्रशासन को देने के निर्देश आरटीओ को दिये गये हैं. उन्होंने कहा कि हैलीपेड से एमबी इन्टर कॉलेज तक सड़क में जगह-जगह बैरिकेडिंग भी लगाई जाएगी.

Last Updated : Dec 27, 2021, 10:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.