ETV Bharat / state

अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर मंत्री रेखा आर्य की सक्रियता से चढ़ा सियासी पारा, चुनाव लड़ने की अटकलें तेज - Haldwani latest news

Cabinet Minister Rekha Arya अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर आगामी चुनावों को लेकर सियासत तेज हो गई है.कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के लगातार दौरे से उन्हें अल्मोड़ा लोकसभा सीट से उम्मीदवार बताया जा रहा है. जबकि इस बारे में रेखा आर्य से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पार्टी उन्हें जो जिम्मेदारी देगी,उसको वह निभाएंगी.

Cabinet Minister Rekha Arya
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 16, 2023, 11:00 AM IST

Updated : Sep 16, 2023, 11:39 AM IST

अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर सियासत तेज

हल्द्वानी: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. कई नेताओं ने अपने-अपने क्षेत्र में गतिविधियां भी शुरू कर दिया है. सोमेश्वर विधायक और कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य अल्मोड़ा लोकसभा क्षेत्र में काफी सक्रिय दिखाई दे रही हैं. जिससे कयासों का बाजार गर्म है. लोग इस रिजर्व सीट से मंत्री रेखा आर्य के लोकसभा चुनाव लड़ने के कयास लगा रहे हैं.

हल्द्वानी पहुंची रेखा आर्य ने कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी के एक सक्रिय कार्यकर्ता हैं. भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता अनुशासित होता है. पार्टी के कार्यकर्ता को जो भी जिम्मेदारी मिलती है, उसको वह बखूबी निभाते हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने उनको जो भी जिम्मेदारी दी है, उसका वो भली भांति निर्वाहन कर रही हैं. आज पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है उसको संभाल रही हैं.भविष्य में अगर पार्टी जनहित में उनको जो भी जिम्मेदारियां देती है, वह पार्टी के निर्देशों का पालन करेंगी. गौरतलब है कि रेखा आर्य की पिछले कुछ दिनों से लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले चारों जिले अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चंपावत और बागेश्वर में सक्रियता तेजी से बढ़ी है.
पढ़ें-रामनगर में युवाओं के सपनों को लगेंगे पंख, मिनी स्टेडियम का मंत्री रेखा आर्य ने किया लोकार्पण

इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि रेखा आर्य इस सीट से लोकसभा के टिकट के लिए सक्रिय हैं.इसी क्रम में रेखा आर्य ने पिथौरागढ़ और चंपावत में अपना आधार मजबूत करना शुरू कर दिया है. अल्मोड़ा उनका गृह जनपद है और बागेश्वर में पड़ोसी जिला होने के कारण उनकी सक्रियता पहले से है. रेखा आर्य को निजी कार्यक्रम में भी लगातार शामिल होते देखा जा रहा है.रेखा पति के साथ जिले के मंदिरों में भी लगातार दर्शन कर रही हैं. हल्द्वानी पहुंची रेखा आर्य से मीडिया ने जब लोकसभा चुनाव लड़ने की बात कही तो उन्होंने पार्टी का हवाला देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी उनको जो भी जिम्मेदारी देगी, उसको वह निभाएंगी.

अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर सियासत तेज

हल्द्वानी: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. कई नेताओं ने अपने-अपने क्षेत्र में गतिविधियां भी शुरू कर दिया है. सोमेश्वर विधायक और कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य अल्मोड़ा लोकसभा क्षेत्र में काफी सक्रिय दिखाई दे रही हैं. जिससे कयासों का बाजार गर्म है. लोग इस रिजर्व सीट से मंत्री रेखा आर्य के लोकसभा चुनाव लड़ने के कयास लगा रहे हैं.

हल्द्वानी पहुंची रेखा आर्य ने कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी के एक सक्रिय कार्यकर्ता हैं. भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता अनुशासित होता है. पार्टी के कार्यकर्ता को जो भी जिम्मेदारी मिलती है, उसको वह बखूबी निभाते हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने उनको जो भी जिम्मेदारी दी है, उसका वो भली भांति निर्वाहन कर रही हैं. आज पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है उसको संभाल रही हैं.भविष्य में अगर पार्टी जनहित में उनको जो भी जिम्मेदारियां देती है, वह पार्टी के निर्देशों का पालन करेंगी. गौरतलब है कि रेखा आर्य की पिछले कुछ दिनों से लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले चारों जिले अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चंपावत और बागेश्वर में सक्रियता तेजी से बढ़ी है.
पढ़ें-रामनगर में युवाओं के सपनों को लगेंगे पंख, मिनी स्टेडियम का मंत्री रेखा आर्य ने किया लोकार्पण

इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि रेखा आर्य इस सीट से लोकसभा के टिकट के लिए सक्रिय हैं.इसी क्रम में रेखा आर्य ने पिथौरागढ़ और चंपावत में अपना आधार मजबूत करना शुरू कर दिया है. अल्मोड़ा उनका गृह जनपद है और बागेश्वर में पड़ोसी जिला होने के कारण उनकी सक्रियता पहले से है. रेखा आर्य को निजी कार्यक्रम में भी लगातार शामिल होते देखा जा रहा है.रेखा पति के साथ जिले के मंदिरों में भी लगातार दर्शन कर रही हैं. हल्द्वानी पहुंची रेखा आर्य से मीडिया ने जब लोकसभा चुनाव लड़ने की बात कही तो उन्होंने पार्टी का हवाला देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी उनको जो भी जिम्मेदारी देगी, उसको वह निभाएंगी.

Last Updated : Sep 16, 2023, 11:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.