हल्द्वानी: नशे में गाड़ी चलाने वालों की अब खैर नहीं. परिवहन विभाग ने नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान चला रखा है. जिसके तहत दो दिन के भीतर की गई कार्रवाई में 18 लोग ऐसे पाए गए जो नशे में गाड़ी दौड़ा रहे थे. पूरे मामले में परिवहन विभाग ने नशे में गाड़ी दौड़ाने वालों की गाड़ियों को सीज करते हुए उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
नशे में वाहन चलाने वालों का चालान: संभागीय परिवहन अधिकारी हल्द्वानी संदीप सैनी ने बताया कि नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ परिवहन विभाग ने अभियान चला रखा है. इस अभियान के तहत सात टीमें गठित की गई है. शाम 6:00 बजे से लेकर रात 11:00 बजे तक नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर चेकिंग की जा रही है. इसके तहत दो दिन के भीतर 500 से अधिक वाहन चलाने वालों की एल्कोमीटर के माध्यम से चेकिंग की गई है. 18 लोग ऐसे पाए गए जो शराब के नशे में वाहन चला रहे थे. नशे में वाहन चलाने वाले सभी वाहनों को सीज करने की कार्रवाई की गई है. साथ ही उनके खिलाफ धारा 185 के तहत पुलिस में मामला भी दर्ज किया गया है.
चेकिंग में पकड़ा गया बाइक चोर: उन्होंने बताया कि परिवहन विभाग के चलाए जा रहे अभियान में एक मामला ऐसा भी सामने आया है, जहां एक बाइक सवार को रोक कर जब नशे की हालत में पकड़े जाने पर उसकी बाइक का ऑनलाइन चालान किया गया तो चालान का मैसेज किसी और शख्स के पास पहुंचा. उस शख्स ने परिवहन विभाग से संपर्क किया तो पता चला कि उसकी बाइक मार्च में दिल्ली से चोरी हो गई थी. फिलहाल परिवहन विभाग के चालान की कार्रवाई में बाइक चोर भी पकड़ा गया है. बाइक सवार के खिलाफ पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. संभागीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि सड़क सुरक्षा के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चल रहा है. नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ आगे भी अभियान जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें: स्मार्ट फ्लाइंग हॉक से होगी देहरादून की निगरानी, ड्रोन से होगा चालान, हरिद्वार की सड़कों पर उतरे क्रेन