रामनगर: नैनीताल के रामनगर में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी की ओर से लगातार पूर्व सैनिकों की समस्याओं का समाधान किया जाता रहा है. इसी कड़ी में सैनिक विश्राम गृह लखनपुर में एक विशेष शिविर लगाया गया. इस दौरान जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कैप्टन आरएस धपोला ने पूर्व सैनिकों की समस्याओं का समाधान किया.
बीते रोज रामनगर के सैनिक विश्राम गृह लखनपुर में आयोजित एक विशेष शिविर लगाया गया. जिसमें जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कैप्टन आरएस धपोला ने पूर्व सैनिक और आश्रितों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं सुनी. साथ ही उनका समाधान भी किया. इसके अलावा शिविर में कैंटीन समस्या, चिकित्सा सुविधाओं, पेंशन समस्याओं और भवन कर माफी जैसी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई. कैप्टन धपोला ने पूर्व सैनिकों और सैनिक आश्रितों को कुछ नई जानकारियों भी दी.
ये भी पढ़ें: कुंभ: श्रद्धालु गंगा में लगा सकेंगे सिर्फ तीन डुबकियां, मेला पुलिस ने लिया फैसला
वहीं, कैप्टन धपोला ने बताया कि भवन कर माफी का लाभ सभी पूर्व सैनिक अधिकारियों और जवानों को दिया जा रहा है. लेकिन इसके लिए भवन पूर्व सैनिक, अधिकारी और जवान व वीरांगना के नाम पर होना चाहिए. साथ ही भवन में किराएदार या भवन का व्यवसायिक इस्तेमाल होने पर भवन कर में माफी का प्रावधान नहीं है.