हल्द्वानी: आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए उत्तराखंड में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गईं. समाजवादी पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक सोमवार को देहरादून में आयोजित होने जा रही है, जिसमें समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रभारी राजेंद्र चौधरी समेत सभी जिले के जिला अध्यक्ष मौजूद रहेंगे. कार्यसमिति में 2022 के विधानसभा चुनाव की रणनीति को लेकर चर्चा की जाएगी.
उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारीं को लेकर भी गहन मंथन हो सकता है. पार्टी के प्रदेश महासचिव शोएब अहमद ने कहा कि बैठक में जिन नामों के अभी तक आवेदन आ चुके हैं. उन पर चर्चा की आएगी. पार्टी इसी महीने के अंत तक सभी 70 सीटों पर कैंडिडेट फाइनल कर देगी और दिसंबर के पहले में हफ्ते में चुनाव का बिगुल फूंकेगी.
पढ़ें- महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, हरीश रावत ने सिर पर उठाया सिलेंडर
जानकारी ये भी मिल रही है कि एक महीने के अंदर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी कुमाऊं दौरे पर आ सकते हैं, जिसके चलते हुए कुमाऊं के वोटों को साधने की कोशिश करेंगे.