नैनीताल: जिले में बढ़ रहे नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए अब पुलिस ने कमर कस ली है. एसपी सिटी देवेंद्र पिचा की ओर से नैनीताल में थाना स्तर पर नशे के कारोबारियों पर नजर रखने और नकेल कसने के लिए कई टीमों का गठन किया है. ये स्मैक और चरस सहित नशे के विभिन्न प्रकार के पदार्थों की तस्करी करने वालों पर पैनी नजर रखेगी.
एसपी सिटी देवेंद्र पिचा ने बताया कि जिले में नशा तस्करों के हौसले बुलंद हैं, जिससे नशे का काला कारोबार फल-फूल रहा है. नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए जल्द ही पुलिस की एक विशेष टीम का गठन किया जाएगा. साथ ही इस काम में जनता को भी पुलिस का साथ देना होगा और नशे के कारोबारियों की जानकारी पुलिस तक पहुंचानी होगी. एसपी सिटी ने कहा कि जो व्यक्ति नशे के कारोबारियों की जानकारी पुलिस को देगा, उसकी जानकारी गुप्त रखी जाएगी. साथ ही पुलिस की ओर से उसे इनाम भी दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: देहरादून में अगले वित्तीय वर्ष से शुरू होगा ग्रीन बिल्डिंग निर्माण का कार्य
अपर एसपी सिटी देवेंद्र पिचा ने बताया मैदानी क्षेत्रों में तस्करों की गिरफ्तारी के लिए एसओजी की टीम काम पर लगाई गई है, ताकि उत्तराखंड में तेजी से फैल रहे नशे के कारोबार पर नकेल कसी जा सकें. उन्होंने बताया कि आने वाला समय में पर्यटन के लिहाज से नैनीताल में लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए भी उनकी ओर से विशेष कार्य किए जाएंगे, ताकि पर्यटन सीजन के दौरान नैनीताल में जाम की स्थिति पैदा ना हो.