ETV Bharat / state

प्रह्लाद नारायण मीणा ने संभाला नैनीताल SSP का चार्ज, गिनाई प्राथमिकताएं

Senior Superintendent of Police Prahlad Narayan Meena नैनीताल के नए एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने आज अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है. उन्होंने पर्यटक सुविधा, अपराध नियंत्रण और यातायात व्यवस्था को अपनी प्राथमिकता बताई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 14, 2023, 6:55 PM IST

Updated : Sep 14, 2023, 7:19 PM IST

हल्द्वानी: जिले के नए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा ने आज हल्द्वानी स्थित एसएसपी कार्यालय में कार्यभार ग्रहण कर लिया है. इसी बीच उन्होंने कहा कि यातायात समस्या को दुरुस्त करना उनकी पहली प्राथमिकता है. यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए प्रभावी प्लान तैयार किए जाएंगे. साथ ही पुलिस को और अधिक मजबूत बनाने पर भी प्लान तैयार होंगे, ताकि अपराधों पर नियंत्रण रखा जा सके.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि नशे के खिलाफ भी अभियान चलाकर नशेड़ियों की धरपकड़ व तस्करी करने वालों के खिलाफ टीम बनाकर कार्रवाई की जाएगी. महिला और बाल अपराधों पर त्वरित कार्रवाई करने के लिए भी प्लान तैयार किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि समाज में आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अधीनस्थ अधिकारियों के साथ बैठक कर प्लान तैयार करेंगे. जिससे आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके. इसके अलावा पुराने लंबित आपराधिक मामलों को भी निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए जाएंगे. जिससे लोगों को न्याय मिल सके.

गौरतलब है कि प्रह्लाद नारायण मीणा 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. पहले वो अल्मोड़ा जिले के पुलिस अधीक्षक रह चुके हैं. वह बेहतर पुलिसिंग के लिए जाने जाते हैं.जिसको देखते हुए पुलिस विभाग ने उनको एसपी विजिलेंस का जिम्मा सौपा था, जहां उन्होंने भर्ती घोटाले और रिश्वत ट्रैपिंग मामले में कई खुलासे किए थे. साथ ही उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ कई अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की है.

ये भी पढ़ें: Watch: कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने 'सूंघकर' पकड़ लिए चरस तस्कर, ये रहा VIDEO

पौड़ी में एसएसपी श्वेता चौबे ने क्राइम बैठक आयोजित की. जिसमें सभी चौकी प्रभारियों ने हिस्सा लिया. इसी बीच एसएसपी ने सभी थानों और चौकी प्रभारियों को गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि महिला अपराधों को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. साथ ही सोशल मीडिया पर झूठी और भ्रामक सूचना फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश ​दिए हैं.

ये भी पढ़ें: शासन ने IAS और PCS अफसरों के किए तबादले, जांच झेल रही निधि यादव को भी दी बड़ी जिम्मेदारी

हल्द्वानी: जिले के नए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा ने आज हल्द्वानी स्थित एसएसपी कार्यालय में कार्यभार ग्रहण कर लिया है. इसी बीच उन्होंने कहा कि यातायात समस्या को दुरुस्त करना उनकी पहली प्राथमिकता है. यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए प्रभावी प्लान तैयार किए जाएंगे. साथ ही पुलिस को और अधिक मजबूत बनाने पर भी प्लान तैयार होंगे, ताकि अपराधों पर नियंत्रण रखा जा सके.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि नशे के खिलाफ भी अभियान चलाकर नशेड़ियों की धरपकड़ व तस्करी करने वालों के खिलाफ टीम बनाकर कार्रवाई की जाएगी. महिला और बाल अपराधों पर त्वरित कार्रवाई करने के लिए भी प्लान तैयार किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि समाज में आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अधीनस्थ अधिकारियों के साथ बैठक कर प्लान तैयार करेंगे. जिससे आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके. इसके अलावा पुराने लंबित आपराधिक मामलों को भी निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए जाएंगे. जिससे लोगों को न्याय मिल सके.

गौरतलब है कि प्रह्लाद नारायण मीणा 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. पहले वो अल्मोड़ा जिले के पुलिस अधीक्षक रह चुके हैं. वह बेहतर पुलिसिंग के लिए जाने जाते हैं.जिसको देखते हुए पुलिस विभाग ने उनको एसपी विजिलेंस का जिम्मा सौपा था, जहां उन्होंने भर्ती घोटाले और रिश्वत ट्रैपिंग मामले में कई खुलासे किए थे. साथ ही उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ कई अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की है.

ये भी पढ़ें: Watch: कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने 'सूंघकर' पकड़ लिए चरस तस्कर, ये रहा VIDEO

पौड़ी में एसएसपी श्वेता चौबे ने क्राइम बैठक आयोजित की. जिसमें सभी चौकी प्रभारियों ने हिस्सा लिया. इसी बीच एसएसपी ने सभी थानों और चौकी प्रभारियों को गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि महिला अपराधों को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. साथ ही सोशल मीडिया पर झूठी और भ्रामक सूचना फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश ​दिए हैं.

ये भी पढ़ें: शासन ने IAS और PCS अफसरों के किए तबादले, जांच झेल रही निधि यादव को भी दी बड़ी जिम्मेदारी

Last Updated : Sep 14, 2023, 7:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.