हल्द्वानी: ओवरलोड के चलते पहाड़ों पर लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं. डग्गामार वाहन पहाड़ों पर क्षमता से अधिक सवारियां ढो रहे हैं. जिसका नतीजा रहा कि चंपावत में दर्दनाक सड़क हादसे में 14 लोगों की जान गई है. हादसे का कारण ओवरलोड बताया जा रहा है.
पूरे मामले में डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने एसपी चंपावत को जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही डीआईजी ने कुमाऊं मंडल के सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया है कि पहाड़ों और मैदानी क्षेत्रों में होने वाले सड़क के ब्लैक स्पॉट को चिन्हित करते हुए तुरंत रिपोर्ट सौंपी जाए. ताकि सड़क हादसों को रोका जा सके.
ये भी पढ़ें: चंपावत हादसा: सड़क हादसे में 14 लोगों की मौत, PM ने 2-2 लाख रुपए के मुआवजे का किया ऐलान
डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया गया है कि अपने-अपने क्षेत्रों के ब्लैक स्पॉट और एक्सीडेंट जोन को चिन्हित करते हुए रिपोर्ट पीडब्ल्यूडी को सौंपें. ताकि समय रहते इन डेंजर जोन को ठीक किया जा सके, जिससे सड़क हादसों पर लगाम लगाई जा सके.
उन्होंने कहा कि चेकपोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मियों को भी निर्देशित किया है कि ओवरलोडेड वाहनों पर कार्रवाई की जाए. अन्यथा लापरवाह पुलिस कर्मियों पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी. डीआईजी कुमाऊं ने कहा है कि हादसे की जांच एसपी चंपावत करेंगे और जल्द ही विभाग को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे.