रामनगर: कालाढूंगी के प्रसिद्ध समाजसेवी मनोज पाठक लगातार जरूरतमंदों की मदद करते नजर आए हैं. इस बार मनोज पाठक ने 8 साल से लकवा ग्रस्त गरीब युवक के स्वस्थ होने तक का इलाज का जिम्मा उठाया है. इसकी हर कोई प्रशंसा कर रहा है.
बता दें कि, कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र के प्रसिद्ध समाजसेवी मनोज पाठक जो लगातार जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं, आज उन्होंने 8 साल से लकवा ग्रस्त गरीब युवक नवीन सिंह मेहता के स्वस्थ होने तक का इलाज का जिम्मा उठाया है. नवीन कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र के चकलुआ (विजयपुर) का निवासी है. मनोज पाठक ने नवीन को अपने खर्च पर अस्पताल में स्वस्थ होने तक इलाज का जिम्मा उठाया है.
बता दें कि, समाजसेवी मनोज एक कारोबारी हैं. वो लगातार क्षेत्र की जनता की मदद के लिए तत्पर रहते हैं.
पढ़ें: उत्तरकाशी: आपदाग्रस्त गांवों में पटरी पर लौटने लगी जिंदगी, यूथ फाउंडेशन ने मदद को बढ़ाये हाथ
समाजसेवी मनोज ने जरूरतमंदों की मदद करने को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मैं सक्षम हूं और जितना मेरे से होता है मैं लोगों की सेवा करता रहूंगा. वहीं लकवा ग्रस्त नवीन सिंह मेहता पहले भी कई जनप्रतिनिधियों से इलाज की गुहार लगा चुके हैं, लेकिन किसी ने उनकी बात नहीं सुनी. जिसके बाद स्थानीय लोगों व नवीन के परिजनों ने मनोज पाठक से मदद की गुहार लगाई. जिसके बाद उन्होंने नवीन की चूनाखान स्थित आयुर्वेदिक अस्पताल में जांच करवाई.
नवीन का इलाज कर रहे डॉ. रविंद्र सिंह कपकोटी ने कुछ महीनों में नवीन के स्वस्थ होने का भरोसा दिलाया है.