कालाढूंगी: पूरे देश में आज ईद-उल-अजहा का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. देशभर के साथ प्रदेशों की मस्जिदों में ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की गई. कालाढूंगी में भी शहर इमाम के नेतृत्व में मुस्लिम समाज के लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग के नमाज अदा की.
दरअसल, इस समय कोरोना वायरस का कहर पूरे देश में कहर बनकर टूट रहा है. ऐसे में संक्रमण को देखते हुए ईद-उल-अजहा के त्योहार पर लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नजर आए. इस अवसर पर कालाढूंगी के ईदगाह में मौलाना कासिम ने 4 लोगों को ईद की नमाज अदा कराई. नमाज के दौरान सरकार की सभी गाइडलाइन का पालन किया गया. सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सभी ने मास्क भी लगाए रखा था.
इस मौके पर ईदगाह कमेटी के सदर वकील अहमद ने कहा कि शासन-प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस को लेकर जारी की गई है. गाइडलाइन के अनुसार ही ईद उल अजहा की नमाज अदा की गई. उन्होंने सभी लोगों से अपील की कि वे दूसरे समुदाय की भावनाओं का सम्मान करते हुए पर्दे में कुर्बानी करें, जिससे दूसरे समुदाय की भावनाएं आहत न हों.
पढ़ें- लोकमान्य तिलक की 100वीं पुण्यतिथि आज, जानें उनके जीवन से जुड़ी बातें
वहीं, नमाज के बाद सभी ने देश में अमन चैन की दुआ करते हुए कोरोना बीमारी से देश को जल्द छुटकारा मिलने की दुआ की. ज्यादातर लोगों ने अपने घरों में ईद की नमाज अदा की. नमाज के बाद सभी ने निर्धारित स्थान कुरबान गाह पर सरकार के नियमों और प्रशासन के निर्देशानुसार कुर्बानी की. इस दौरान थानाध्यक्ष दिनेश नाथ के नेतृत्व में पुलिस महकमा मौजूद रहा.