ETV Bharat / state

डीएम से की ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए जगह की मांग - हल्द्वानी जिलाधिकारी

राज्य में कोरोना संकट के बीच कई लोग मदद के लिए आगे आ रहे हैं. वहीं, हल्द्वानी के नवनीत राणा ने ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए सरकार से जगह की मांग की है.

haldwani
हल्द्वानी
author img

By

Published : Apr 30, 2021, 8:02 AM IST

हल्द्वानी: कोरोना संक्रमण का कहर राज्य में बढ़ता जा रहा है. इसी बीच हर कोई अपने तरीके से लोगों तक सहायता पहुंचाने का काम कर रहा है. हल्द्वानी के समाजसेवी और रेड क्रॉस सोसाइटी की आपदा प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष नवनीत राणा ने ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए लोगों को आगे आने की अपील की है. जिससे कि वह ऑक्सीजन प्लांट लगाकर जरूरतमंदों और अस्पतालों को मुफ्त में ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करा सकें.


नवनीत राणा ने जिलाधिकारी नैनीताल को पत्र लिखकर कहा है कि इस संकट में वह सरकार के साथ खड़े हैं. सरकार और जिला प्रशासन उनको भूमि उपलब्ध कराती है, तो वह अपने खर्चे से ऑक्सीजन प्लांट लगाकर जरूरतमंदों और अस्पतालों तक निशुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराएंगे. जिससे कोरोना संक्रमित लोगों की ज्यादा से ज्यादा जान बचाई जा सकेगी. नवनीत राणा ने जिलाधिकारी से तुरंत भूमि उपलब्ध कराने की मांग की है. जिससे वह उस भूमि में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना कर लोगों की सहायता कर सकें.

पढे़ं:कोरोना पर लगेगा ब्रेक, मंत्रियों को दी गई जिलेवार जिम्मेदारी

इससे पहले नवनीत राणा कई सामाजिक कार्यों में अपना अहम योगदान दे चुके हैं.

हल्द्वानी: कोरोना संक्रमण का कहर राज्य में बढ़ता जा रहा है. इसी बीच हर कोई अपने तरीके से लोगों तक सहायता पहुंचाने का काम कर रहा है. हल्द्वानी के समाजसेवी और रेड क्रॉस सोसाइटी की आपदा प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष नवनीत राणा ने ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए लोगों को आगे आने की अपील की है. जिससे कि वह ऑक्सीजन प्लांट लगाकर जरूरतमंदों और अस्पतालों को मुफ्त में ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करा सकें.


नवनीत राणा ने जिलाधिकारी नैनीताल को पत्र लिखकर कहा है कि इस संकट में वह सरकार के साथ खड़े हैं. सरकार और जिला प्रशासन उनको भूमि उपलब्ध कराती है, तो वह अपने खर्चे से ऑक्सीजन प्लांट लगाकर जरूरतमंदों और अस्पतालों तक निशुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराएंगे. जिससे कोरोना संक्रमित लोगों की ज्यादा से ज्यादा जान बचाई जा सकेगी. नवनीत राणा ने जिलाधिकारी से तुरंत भूमि उपलब्ध कराने की मांग की है. जिससे वह उस भूमि में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना कर लोगों की सहायता कर सकें.

पढे़ं:कोरोना पर लगेगा ब्रेक, मंत्रियों को दी गई जिलेवार जिम्मेदारी

इससे पहले नवनीत राणा कई सामाजिक कार्यों में अपना अहम योगदान दे चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.