रामनगर: एमपी इंटर कॉलेज के प्रांगण से अज्ञात तस्करों ने चंदन का पेड़ काट डाला. इस घटना के बाद स्कूल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, घटना की जानकारी पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है. पुलिस आसपास के लोगों से घटना के संबंध में जानकारी जुटा रही है.
रामनगर में मंगलवार देर रात नेशनल हाईवे 309 पर स्थित एमपी हिंदू इंटर कॉलेज प्रांगण से अज्ञात तस्करों ने करीब 20 साल पहले लगाए गए चंदन के पेड़ को काट डाला. सूचना मिलने के बाद जहां एक ओर कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मचा है, वहीं पुलिस भी घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंच गई. घटना देर रात 1 से 2 बजे के बीच की बताई जा रही है. यहां तस्कर चंदन का पेड़ काटकर पेड़ का मोटा हिस्सा अपने साथ ले.
पढे़ं- कॉर्बेट का 'काला' अध्याय है 6000 पेड़ों का अवैध कटान, एनजीटी ने तय की अधिकारियों की जिम्मेदारी
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए कॉलेज के प्रधानाचार्य संजीव शर्मा ने बताया कि यह घटना रात 1 से 2 बजे के बीच की है. उन्होंने बताया जब आज सुबह जब चौकीदार स्कूल आया, तब घटना की जानकारी मिली. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले. जिसमें 2 से 3 लोग देखे जा रहे हैं. उन्होंने कहा आजकल ग्रीष्मावकाश हैं. ऐसे में कॉलेज के बंद बड़े कैंपस से चंदन का पेड़ काटना एक बड़ी घटना है. उन्होंने कहा इस मामले में कोतवाली पुलिस में तहरीर दी गयी है. मामले में कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया एमपी हिन्दू इंटर कॉलेज में चंदन का पेड़ काटने की सूचना मिली है. सूचना के आधार पर जांच की जा रही है. सीसीटीवी व अन्य माध्यमों से भी जांच की जा रही है.