ETV Bharat / state

अरविंद पांडे के समर्थन में लगे ये नारे उड़ाएंगे अजय भट्ट की नींद! हमारा सांसद कैसा हो...के शोर से गूंजा गरमपानी - गरमपानी क्षेत्र में रामलीला

Slogans raised in support of Arvind Pandey 2024 लोकसभा चुनाव में अभी समय बचा है. लेकिन नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा सीट पर बीजेपी में टिकट के दावेदारों की संख्या बढ़ती जा रही है. पूर्व विधायक राजेश शुक्ला पहले ही इस सीट पर चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं. अब गरमपानी में 'हमारा सांसद कैसा हो, अरविंद पांडे जैसा हो' के नारों ने बीजेपी संगठन की मुश्किल बढ़ा दी है.

BJP leader Arvind Pandey
नैनीताल समाचार
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 1, 2023, 2:53 PM IST

Updated : Nov 1, 2023, 3:23 PM IST

अरविंद पांडे के समर्थन में लगे नारे

नैनीताल: बीजेपी विधायक अरविंद पांडे उधमसिंह नगर नैनीताल लोकसभा सीट के गरमपानी क्षेत्र में रामलीला में पहुंचे. इस दौरान विधायक अरविंद पांडे के समर्थन में नारे लगाए गए. नारे थे- हमारा सांसद कैसा हो, अरविंद पांडे जैसा हो. इन नारों ने उत्तराखंड की सियासत को गर्मा दिया है.

नैनीताल लोकसभा सीट पर चढ़ा सियासी पारा: पूर्व प्राथमिक शिक्षा और खेल मंत्री अरविंद पांडे आजकल नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा क्षेत्र में आने वाले गरमपानी और नैनीताल क्षेत्र के भ्रमण पर हैं. इसके साफ मायने लगाए जा रहे हैं कि विधायक यहां से टिकट चाह रहे हैं. आपको बता दें कि उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में सर्दी की शुरुआत के साथ पारा भले ही गिरने लगा हो, लेकिन लोकसभा चुनाव 2024 का सियासी पारा भी राजनीतिज्ञों पर चढ़ने लगा है. बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपनी दावेदारी पेश करनी शुरू कर दी है.

अरविंद पांडे के समर्थन में गूंजे नारे: पूर्व मंत्री अरविंद पांडे जब नैनीताल उधमसिंह नगर सीट के गरमपानी क्षेत्र में एक रामलीला के कार्यक्रम में पहुंचे तो वहां उनका जोरदार नारों के साथ स्वागत किया गया. अरविंद पांडे का रामलीला कमेटी द्वारा स्वागत करने के साथ ही जोरदार नारे भी लगाये जाते हैं. जिसमें नारे लगा रहे लोग कहते हुए दिख रहे हैं कि हमारा सांसद कैसा हो अरविंद पांडे जैसा हो. इससे साफ हो गया है कि अरविंद पांडे इस सीट पर अपनी तैयारी कर रहे हैं.

अजय भट्ट हैं नैनीताल सीट से सांसद: आपको बता दें कि इस सीट पर अभी केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट सांसद हैं. ऐसे में अरविंद पांडे का इस सीट पर भ्रमण और ऐसे नारों का सामने आना कहीं ना कहीं साफ हो गया है कि वे अपनी तैयारी में जुट गए हैं. इस बारे में जब अरविंद पांडे से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि गरमपानी की रामलीला कमेटी द्वारा मुझे आमंत्रण दिया गया था कि आप रामलीला में आएं. इसलिए में कमेटी का धन्यवाद अदा करता हूं कि मुझे बुलाया. उन्होंने कहा कि ये लीलाएं हैं, हमारा सनातन धर्म है. इसके माध्यम से हमें जीवन जीने का सलीका सीखने को मिलता है. ऐसे आयोजनों से नई पीढ़ी के बच्चों को बहुत कुछ सीखने को मिलता है.

अरविंद पांडे ने दिया ये जवाब: वहीं चुनाव को लेकर अरविंद पांडे ने कहा कि देश की जनता माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनना चाहती है. अरविंद पांडे ने कहा कि अगर मोदी फिर पीएम नहीं बने तो इस समय देश के अंदर ऐसा माहौल है कि अराजकता का माहौल हो जाएगा. क्योंकि इस समय विश्व में आप देख ही रहे हैं और ऐसे में अगर कुशल नेतृत्व नहीं होगा, तो हिंदुस्तान के पीछे तो नकारात्मक ताकतें वैसे ही आंखें गड़ाए हुए हैं. इसलिए देश की जनता एकमत होकर नरेंद्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने जा रही है. अगर पार्टी शीर्ष नेतृत्व ने लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए कहा तो चुनाव अवश्य लड़ेंगे.
ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024 की सियासत, नैनीताल-उधमसिंह नगर सीट पर कांग्रेस-बीजेपी के इन नेताओं की ठोकी दावेदारी

अरविंद पांडे के समर्थन में लगे नारे

नैनीताल: बीजेपी विधायक अरविंद पांडे उधमसिंह नगर नैनीताल लोकसभा सीट के गरमपानी क्षेत्र में रामलीला में पहुंचे. इस दौरान विधायक अरविंद पांडे के समर्थन में नारे लगाए गए. नारे थे- हमारा सांसद कैसा हो, अरविंद पांडे जैसा हो. इन नारों ने उत्तराखंड की सियासत को गर्मा दिया है.

नैनीताल लोकसभा सीट पर चढ़ा सियासी पारा: पूर्व प्राथमिक शिक्षा और खेल मंत्री अरविंद पांडे आजकल नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा क्षेत्र में आने वाले गरमपानी और नैनीताल क्षेत्र के भ्रमण पर हैं. इसके साफ मायने लगाए जा रहे हैं कि विधायक यहां से टिकट चाह रहे हैं. आपको बता दें कि उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में सर्दी की शुरुआत के साथ पारा भले ही गिरने लगा हो, लेकिन लोकसभा चुनाव 2024 का सियासी पारा भी राजनीतिज्ञों पर चढ़ने लगा है. बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपनी दावेदारी पेश करनी शुरू कर दी है.

अरविंद पांडे के समर्थन में गूंजे नारे: पूर्व मंत्री अरविंद पांडे जब नैनीताल उधमसिंह नगर सीट के गरमपानी क्षेत्र में एक रामलीला के कार्यक्रम में पहुंचे तो वहां उनका जोरदार नारों के साथ स्वागत किया गया. अरविंद पांडे का रामलीला कमेटी द्वारा स्वागत करने के साथ ही जोरदार नारे भी लगाये जाते हैं. जिसमें नारे लगा रहे लोग कहते हुए दिख रहे हैं कि हमारा सांसद कैसा हो अरविंद पांडे जैसा हो. इससे साफ हो गया है कि अरविंद पांडे इस सीट पर अपनी तैयारी कर रहे हैं.

अजय भट्ट हैं नैनीताल सीट से सांसद: आपको बता दें कि इस सीट पर अभी केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट सांसद हैं. ऐसे में अरविंद पांडे का इस सीट पर भ्रमण और ऐसे नारों का सामने आना कहीं ना कहीं साफ हो गया है कि वे अपनी तैयारी में जुट गए हैं. इस बारे में जब अरविंद पांडे से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि गरमपानी की रामलीला कमेटी द्वारा मुझे आमंत्रण दिया गया था कि आप रामलीला में आएं. इसलिए में कमेटी का धन्यवाद अदा करता हूं कि मुझे बुलाया. उन्होंने कहा कि ये लीलाएं हैं, हमारा सनातन धर्म है. इसके माध्यम से हमें जीवन जीने का सलीका सीखने को मिलता है. ऐसे आयोजनों से नई पीढ़ी के बच्चों को बहुत कुछ सीखने को मिलता है.

अरविंद पांडे ने दिया ये जवाब: वहीं चुनाव को लेकर अरविंद पांडे ने कहा कि देश की जनता माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनना चाहती है. अरविंद पांडे ने कहा कि अगर मोदी फिर पीएम नहीं बने तो इस समय देश के अंदर ऐसा माहौल है कि अराजकता का माहौल हो जाएगा. क्योंकि इस समय विश्व में आप देख ही रहे हैं और ऐसे में अगर कुशल नेतृत्व नहीं होगा, तो हिंदुस्तान के पीछे तो नकारात्मक ताकतें वैसे ही आंखें गड़ाए हुए हैं. इसलिए देश की जनता एकमत होकर नरेंद्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने जा रही है. अगर पार्टी शीर्ष नेतृत्व ने लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए कहा तो चुनाव अवश्य लड़ेंगे.
ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024 की सियासत, नैनीताल-उधमसिंह नगर सीट पर कांग्रेस-बीजेपी के इन नेताओं की ठोकी दावेदारी

Last Updated : Nov 1, 2023, 3:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.