हल्द्वानी: भीमताल थाना क्षेत्र के सलड़ी के पास रोडवेज बस और ट्रक में भिड़ंत हो गई. जिसमें रोडवेज बस बीच सड़क पर पलट गई. गनीमत रही कि बस में सवार यात्रियों की जान बच गई, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. इस हादसे में करीब आधा दर्जन लोगों को मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें रेस्क्यू कर अस्पताल भेज दिया गया है.
बताया जा रहा है कि नावकुचिया ताल से हल्द्वानी को उत्तराखंड परिवहन निगम की बस आ रही थी. इस दौरान सलडी के पास मोड़ पर बस और ट्रक की भिड़ंत हो गई. भिड़ंत होते ही बस सड़क पर पलट गई. इस दौरान पीछे से आ रही एक इनोवा कार और बाइक भी बस से जा भिड़ी. गनीमत रही कि ट्रक से टकराने के बाद बस खाई में नहीं गिरी. हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. स्थानीय लोगों और अन्य राहगीरों ने घायलों को निजी वाहनों से अस्पताल पहुंचाया.
पढ़ेंः नैनी-कुंडार मोटरमार्ग सुधारीकरण के लिए लोगों ने किया प्रदर्शन, उग्र प्रदर्शन की दी चेतावनी
हादसे के बाद हल्द्वानी भीमताल मार्ग पर घंटों जाम लगा रहा. काफी देर बाद पुलिस और पीडब्ल्यूडी के कर्मियों ने बस को सड़क पर साइड किया और जाम को खुलवाया.