हल्द्वानी: बीते 25 दिसंबर को चेकिंग अभियान के दौरान बाइक सवारों द्वारा टक्कर मारने के दौरान घायल हुए ट्रांसपोर्ट नगर चौकी इंचार्ज नरेश पाल का इलाज के दौरान निधन हो गया. नरेश पाल का बरेली में इलाज चल रहा था. उनकी मौत से पुलिस महकमे और परिवार में शोक की लहर है.
बता दें कि ट्रांसपोर्ट नगर चौकी इंचार्ज नरेश पाल बीते 25 दिसंबर की रात 11 बजे चेकिंग अभियान चला रहे थे. इस दौरान बाइक सवारों ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से डॉक्टर ने उन्हें बरेली रेफर कर दिया था.
ये भी पढ़ें: जनरल बिपिन रावत जल्द बनाए जा सकते हैं CDS, सरकार ने बदला ये नियम
इसी क्रम में सोमवार को इलाज के दौरान बरेली के राममूर्ति अस्पताल में उनका निधन हो गया. हालांकि पुलिस आरोपी बाइक सवारों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. हाल ही में नरेश पाल को पुलिस विभाग ने टीपी नगर पुलिस चौकी का इंचार्ज बनाया था.