हल्द्वानी: उत्तराखंड में प्रवासियों का आना लगातार जारी है. उत्तराखंड सरकार की पहल के बाद अहमदाबाद से श्रमिक स्पेशल ट्रेन 14 सौ प्रवासियों को लेकर कुमाऊं मंडल के लालकुआं रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी. यह 24 डिब्बे की ट्रेन शनिवार सुबह 10:00 बजे अहमदाबाद से चलकर रविवार सुबह 10:00 बजे लालकुआं रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.
प्रशासन द्वारा जारी की गई यात्री सूची के अनुसार इस ट्रेन में पिथौरागढ़ के 774, बागेश्वर के 226, अल्मोड़ा के 128, नैनीताल के 24, उधम सिंह नगर के 44, चंपावत के 194, चमोली के 1 देहरादून के 2 और पौड़ी गढ़वाल के 7 यात्री पहुंच रहे हैं. अहमदाबाद से ट्रेन शनिवार सुबह 10:00 बजे चलेगी जो करीब 1200 किलोमीटर की दूरी तय कर रविवार सुबह 10:00 बजे लालकुआं रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. ट्रेन के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.
यह भी पढ़ें-12 घंटे काम लेने के फरमान पर नाखुश श्रमिक संगठन, ETV भारत के सामने बेबाकी से रखी अपनी बात
यात्रियों के पहुंचने पर सभी यात्रियों को मेडिकल चेकअप के बाद परिवहन विभाग के बसों के माध्यम से उनके घर तक पहुंचाने का काम किया जाएगा. गौरतलब है कि इससे पूर्व गुजरात से 12 सौ यात्रियों काठगोदाम रेलवे स्टेशन आए थे जिनको जिला प्रशासन ने बसों के माध्यम से उनके घर तक पहुंचाया था.