ETV Bharat / state

बिहारी प्रवासियों को लेकर रवाना हुई स्पेशल ट्रेन, सोशल डिस्टेंसिंग का किया गया पालन - shramik special train for bihar news

हल्द्वानी के काठगोदाम रेलवे स्टेशन से 684 श्रमिकों को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से बिहार भेजा गया. श्रमिकों को भेजने वक्त सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया.

migrant labourers from bihar news
प्रवासियों को बिहार लेकर रवाना हुई ट्रेन.
author img

By

Published : Jun 5, 2020, 10:54 PM IST

Updated : Jun 5, 2020, 11:04 PM IST

हल्द्वानी: लॉकडाउन के चलते उत्तराखंड में फंसे बिहार प्रवासियों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन शुक्रवार रात 8:30 बजे काठगोदाम रेलवे स्टेशन से मोतिहारी के लिए रवाना हो गई. कुमाऊं मंडल के बिहार के 684 प्रवासी श्रमिकों को लेकर यह ट्रेन रवाना हुई. इस विशेष श्रमिक ट्रेन के जरिए बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल, उधम सिंह नगर तथा चंपावत के 684 श्रमिकों को भेजा गया है. मंडल के पांचों जनपदों के श्रमिक बिहार के मोतीहारी तथा बेतिया जाने के लिए काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर पहुंचे थे.

विशेष श्रमिक ट्रेन से जनपद बागेश्वर के 48, चंपावत के 54, बागेश्वर के 48, नैनीताल के 168, उधम सिंह नगर के 106 तथा पिथौरागढ़ के 308 श्रमिकों को भेजा गया है. इन सभी श्रमिकों ने पहले ही बिहार जाने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराया था. श्रमिकों को भेजने वक्त सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया. रेलवे स्टेशन पर पुलिस विभाग द्वारा श्रमिकों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई. भेजे गए सभी श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया. श्रमिकों को गौलापार स्टेजिंग एरिया में प्रशासन की ओर से निशुल्क भोजन आदि उपलब्ध कराया गया. जाने से पहले उन्हें मास्क तथा पानी की बोतलें स्टेशन पर दी गई. इसके साथ ही सभी श्रमिकों का सैनिटाइजेशन भी कराया गया.

यह भी पढे़ं-सोनू सूद ने 55 प्रवासियों को भेजा उत्तराखंड, कहा- वापस आना..तुम्हारे हाथ का खाना है खाना

ट्रेन शनिवार दोपहर 2 बजे बापूधाम मोतिहारी बिहार पहुंचेगी. काठगोदाम से जाने वाली इस विशेष ट्रेन के स्टाॅपेज बेतिया तथा मोतीहारी रेल मंत्रालय द्वारा निर्धारित किए गए हैैं, जहां श्रमिकों को उतारा जायेगा.

हल्द्वानी: लॉकडाउन के चलते उत्तराखंड में फंसे बिहार प्रवासियों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन शुक्रवार रात 8:30 बजे काठगोदाम रेलवे स्टेशन से मोतिहारी के लिए रवाना हो गई. कुमाऊं मंडल के बिहार के 684 प्रवासी श्रमिकों को लेकर यह ट्रेन रवाना हुई. इस विशेष श्रमिक ट्रेन के जरिए बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल, उधम सिंह नगर तथा चंपावत के 684 श्रमिकों को भेजा गया है. मंडल के पांचों जनपदों के श्रमिक बिहार के मोतीहारी तथा बेतिया जाने के लिए काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर पहुंचे थे.

विशेष श्रमिक ट्रेन से जनपद बागेश्वर के 48, चंपावत के 54, बागेश्वर के 48, नैनीताल के 168, उधम सिंह नगर के 106 तथा पिथौरागढ़ के 308 श्रमिकों को भेजा गया है. इन सभी श्रमिकों ने पहले ही बिहार जाने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराया था. श्रमिकों को भेजने वक्त सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया. रेलवे स्टेशन पर पुलिस विभाग द्वारा श्रमिकों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई. भेजे गए सभी श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया. श्रमिकों को गौलापार स्टेजिंग एरिया में प्रशासन की ओर से निशुल्क भोजन आदि उपलब्ध कराया गया. जाने से पहले उन्हें मास्क तथा पानी की बोतलें स्टेशन पर दी गई. इसके साथ ही सभी श्रमिकों का सैनिटाइजेशन भी कराया गया.

यह भी पढे़ं-सोनू सूद ने 55 प्रवासियों को भेजा उत्तराखंड, कहा- वापस आना..तुम्हारे हाथ का खाना है खाना

ट्रेन शनिवार दोपहर 2 बजे बापूधाम मोतिहारी बिहार पहुंचेगी. काठगोदाम से जाने वाली इस विशेष ट्रेन के स्टाॅपेज बेतिया तथा मोतीहारी रेल मंत्रालय द्वारा निर्धारित किए गए हैैं, जहां श्रमिकों को उतारा जायेगा.

Last Updated : Jun 5, 2020, 11:04 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.