ETV Bharat / state

सुशीला तिवारी अस्पताल और बेस अस्पताल में ब्लड बैंक में खून की कमी, लोग परेशान - हल्द्वानी के अस्पताल में खून की कमी

हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल और बेस अस्पताल से संचालित होने वाले ब्लड बैंक में खून की भारी कमी हो गई है. अन्य दिनों की तुलना में इस बार ब्लड की भारी कमी देखी गई है.

haldwani
हल्द्वानी के अस्पताल में खून की कमी.
author img

By

Published : Oct 24, 2020, 12:48 PM IST

हल्द्वानी: ब्लड बैंक में जहां अन्य दिनों में 300 से अधिक यूनिट ब्लड रहता था, वहीं अब वर्तमान में केवल 25 यूनिट ब्लड बचा हुआ है. यहां तक कि कई ऐसे ग्रुप हैं जिनके ब्लड हैं ही नहीं. ऐसे में लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. बताया जा रहा है कि हल्द्वानी के बेस अस्पताल में वर्तमान समय में 8 यूनिट खून बचा है. इसमें में भी ए और बी पॉजिटिव के ब्लड नहीं हैं.

पढ़ें- कोरोना के डर से दून अस्पताल में नहीं पहुंच रहे रक्तदाता

वहीं सुशीला तिवारी अस्पताल के ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. सलोनी उपाध्याय के मुताबिक अस्पताल में वर्तमान में केवल 15 यूनिट रक्त बचा है और ब्लड बैंक में ब्लड की भारी कमी है. उनका कहना है कि अगर ब्लड की व्यवस्था नहीं की गई तो आने वाले दिनों में ब्लड बैंक में ब्लड की समस्याएं खड़ी हो जाएगी.

दरअसल, कोरोना संक्रमण के चलते ब्लड बैंक के शिविर भी नहीं लग पा रहे हैं, ऐसे में ब्लड बैंक में खून की स्टॉक धीरे-धीरे समाप्त हो रहा है. यहां तक की बेस अस्पताल और सुशीला तिवारी अस्पताल के ब्लड बैंक से ब्लड लेने के लिए उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिले से भी लोग पहुंच रहे हैं. लेकिन ब्लड न मिलने के चलते उन्हें मायूस होकर लौटना पड़ रहा है.

हल्द्वानी: ब्लड बैंक में जहां अन्य दिनों में 300 से अधिक यूनिट ब्लड रहता था, वहीं अब वर्तमान में केवल 25 यूनिट ब्लड बचा हुआ है. यहां तक कि कई ऐसे ग्रुप हैं जिनके ब्लड हैं ही नहीं. ऐसे में लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. बताया जा रहा है कि हल्द्वानी के बेस अस्पताल में वर्तमान समय में 8 यूनिट खून बचा है. इसमें में भी ए और बी पॉजिटिव के ब्लड नहीं हैं.

पढ़ें- कोरोना के डर से दून अस्पताल में नहीं पहुंच रहे रक्तदाता

वहीं सुशीला तिवारी अस्पताल के ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. सलोनी उपाध्याय के मुताबिक अस्पताल में वर्तमान में केवल 15 यूनिट रक्त बचा है और ब्लड बैंक में ब्लड की भारी कमी है. उनका कहना है कि अगर ब्लड की व्यवस्था नहीं की गई तो आने वाले दिनों में ब्लड बैंक में ब्लड की समस्याएं खड़ी हो जाएगी.

दरअसल, कोरोना संक्रमण के चलते ब्लड बैंक के शिविर भी नहीं लग पा रहे हैं, ऐसे में ब्लड बैंक में खून की स्टॉक धीरे-धीरे समाप्त हो रहा है. यहां तक की बेस अस्पताल और सुशीला तिवारी अस्पताल के ब्लड बैंक से ब्लड लेने के लिए उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिले से भी लोग पहुंच रहे हैं. लेकिन ब्लड न मिलने के चलते उन्हें मायूस होकर लौटना पड़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.