ETV Bharat / state

हल्द्वानी के इन दो होनहारों ने सेना में अफसर बन किया क्षेत्र का नाम रोशन - हल्द्वानी न्यूज

शनिवार को देहरादून में आईएमए की पीओपी के बाद हल्द्वानी के दोनों लाल भारतीय सेना में अफसर बन गए हैं.

हल्द्वानी
हल्द्वानी
author img

By

Published : Dec 13, 2020, 3:29 PM IST

Updated : Dec 13, 2020, 3:47 PM IST

हल्द्वानी: शहर के दो लाल भी शनिवार को भारतीय सेना में अफसर बन गए हैं. दोनों ने हल्द्वानी का नाम रोशन किया है. बमोरी निवासी आकाश खुल्बे ने सेना में अफसर बन अपने माता-पिता का सपना साकार किया है. आकाश खुल्बे की इस उपलब्धि से न सिर्फ माता-पिता का सीना गर्व से चौड़ा है बल्कि क्षेत्र में भी खुशी की लहर है.

आकाश के पिता सागर खुल्बे भी सेना से रिटायर हैं. देश सेवा के प्रति पिता के जज्बे को देखने के बाद आकाश ने भी मां भारती की रक्षा के लिए आगे आने का संकल्प लिया और अपने माता पिता के सपने को पूरा किया. आकाश ने हल्द्वानी के वीर शिवा स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की है. आकाश की माता ग्रहणी है और मूल रूप से यह परिवार अल्मोड़ा का रहने वाला है. आज इस खुशी के अवसर पर पूरा परिवार गर्व महसूस कर रहा है.

पढ़ें- IMA की POP से देश को मिले 325 जांबाज अफसर, पुशअप से किया खुशी का इजहार

वहीं, शहर के नवाबी रोड स्थित कुलयालपुरा में रहने वाले शिवम के सैन्य अफसर बनने से नाते-रिश्तेदारों के साथ मोहल्ले में उत्साह का माहौल है. परिवार में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. कुलयालपुरा में रहने वाले शिवम के पिता प्रमोद आर्य कारोबारी हैं. जबकि, मां हेमा आर्य सुशीला तिवारी अस्पताल में स्टाफ नर्स हैं. शिवम बचपन से ही मेधावी रहे और उन्होंने बचपन से ही सैन्य अफसर बनने का सपना देखा था.

हल्द्वानी: शहर के दो लाल भी शनिवार को भारतीय सेना में अफसर बन गए हैं. दोनों ने हल्द्वानी का नाम रोशन किया है. बमोरी निवासी आकाश खुल्बे ने सेना में अफसर बन अपने माता-पिता का सपना साकार किया है. आकाश खुल्बे की इस उपलब्धि से न सिर्फ माता-पिता का सीना गर्व से चौड़ा है बल्कि क्षेत्र में भी खुशी की लहर है.

आकाश के पिता सागर खुल्बे भी सेना से रिटायर हैं. देश सेवा के प्रति पिता के जज्बे को देखने के बाद आकाश ने भी मां भारती की रक्षा के लिए आगे आने का संकल्प लिया और अपने माता पिता के सपने को पूरा किया. आकाश ने हल्द्वानी के वीर शिवा स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की है. आकाश की माता ग्रहणी है और मूल रूप से यह परिवार अल्मोड़ा का रहने वाला है. आज इस खुशी के अवसर पर पूरा परिवार गर्व महसूस कर रहा है.

पढ़ें- IMA की POP से देश को मिले 325 जांबाज अफसर, पुशअप से किया खुशी का इजहार

वहीं, शहर के नवाबी रोड स्थित कुलयालपुरा में रहने वाले शिवम के सैन्य अफसर बनने से नाते-रिश्तेदारों के साथ मोहल्ले में उत्साह का माहौल है. परिवार में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. कुलयालपुरा में रहने वाले शिवम के पिता प्रमोद आर्य कारोबारी हैं. जबकि, मां हेमा आर्य सुशीला तिवारी अस्पताल में स्टाफ नर्स हैं. शिवम बचपन से ही मेधावी रहे और उन्होंने बचपन से ही सैन्य अफसर बनने का सपना देखा था.

Last Updated : Dec 13, 2020, 3:47 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.