हल्द्वानीः काठगोदाम से दिल्ली जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस में तकनीकी खराबी के चलते हल्द्वानी रेलवे स्टेशन पर करीब 3 घंटे खड़ी रही. आनन-फानन में लालकुआं रेलवे स्टेशन से पहुंची टेक्निकल टीम ने खराबी को दुरुस्त किया. जिसके बाद ट्रेन 3 देरी से दिल्ली के लिए रवाना हुई. वहीं, इस दौरान यात्री काफी परेशान नजर आए.
जानकारी के मुताबिक, काठगोदाम से दिल्ली जाने वाली 12039 शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन काठगोदाम से रवाना हुई, लेकिन हल्द्वानी रेलवे स्टेशन पहुंचते ही ट्रेन का जनरेटर यान में तकनीकी खराबी आ गई. जिसके बाद रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया. सूचना के बाद पहुंची लालकुआं रेलवे स्टेशन के तकनीकी टीम ने जनरेटर यान को ठीक किया.
ये भी पढ़ेंः उत्तरकाशी जिला अस्पताल से डॉक्टर नदारद, ग्रामीण परेशान
जिसके बाद करीब 3 घंटे विलंब से ट्रेन हल्द्वानी से दिल्ली के लिए रवाना हुई. यह नहीं तकनीकी खराबी के चलते यात्रियों को काफी फजीहत का सामना करना पड़ा. बता दें कि शताब्दी ट्रेन का हल्द्वानी पहुंचने का समय 4 बजे है. जबकि, दिल्ली पहुंचने का समय रात्रि 10 बजे है.
वहीं, काठगोदाम रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक चयन राय का कहना है कि शताब्दी ट्रेन अपने निर्धारित समय पर रवाना हुई थी. ट्रेन को हल्द्वानी में तकनीकी खराबी के चलते रोकी गई थी. जिसे ठीक कर गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया है.