ETV Bharat / state

काठगोदाम में स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 5 युवतियों का रेस्क्यू, महिला संचालक गिरफ्तार - मसाज पार्लर में छापा

नैनीताल जिले में स्पा सेंटर की आड़ में धड़ल्ले से सेक्स रैकेट चल रहे हैं. काठगोदाम पुलिस ने एक स्पा सेंटर में छापा मारा तो वहां सेक्स रैकेट चलने का खुलासा हुआ. पुलिस ने स्पा सेंटर से 5 युवतियों को रेस्क्यू किया है. सेक्स रैकेट की सरगना एक महिला और पुरुष को गिरफ्तार किया गया है.

Kathgodam Spa Center
काठगोदाम स्पा सेंटर
author img

By

Published : Jun 26, 2023, 6:37 AM IST

Updated : Jun 26, 2023, 10:44 AM IST

हल्द्वानी: शहर के कई स्पा सेंटर में मसाज पार्लर के नाम पर देह व्यापार का कारोबार फल फूल रहा है. पूर्व में स्पा सेंटर पर पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा छापामारी कर कार्रवाई भी की जा चुकी है. लेकिन स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का कारोबार थम नहीं रहा है. ऐसे में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम ने रविवार को शहर के एक प्रतिष्ठित स्पा सेंटर पर छापामारी की.

स्पा सेंटर में चल रहा था सेक्स रैकेट: इस स्पा सेंटर में देह व्यापार का खुलासा हुआ है. एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम ने स्पा सेंटर से पांच युवतियों को रेस्क्यू किया है. पूछताछ के बाद पुलिस उनको सुरक्षित परिजनों को सौंपने की तैयारी कर रही है. वहीं पुलिस देह व्यापार में लिप्त सरगना महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई कर रही है.

स्पा सेंटर से 5 युवतियां छुड़ाई गईं: पुलिस क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन स्पेशल नितिन लोहानी ने बताया कि नैनीताल रोड स्थित प्लान बी स्पा में छापामारी की गई. वहां मौके पर 5 लड़कियां भी मिलीं. पुलिस की छापेमारी में रिसेप्शनिस्ट मौके से फरार हो गया. पुलिस फरार हुए रिसेप्शनिस्ट को सरगर्मी से तलाश कर रही है. पुलिस का कहना है कि रिसेप्शनिस्ट को जल्द ढूंढ लिया जाएगा.

स्पा सेंटर में मिले गर्भ निरोधक: पुलिस ने स्पा सेंटर के कमरे की तलाशी ली, तो कमरे से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री के साथ गर्भ निरोधक दवाइयां भी बरामद की हैं. पुलिस ने मौके से एक महिला और एक पुरुष को हिरासत में लेते हुए मामला दर्ज करने की कार्रवाई कर रही है. पकड़ी गई महिला सेक्स रैकेट चलाने वाले इस गिरोह की सरगना बताई जा रही है.

स्पा सेंटर का हाल देख दंग रह गई पुलिस: क्षेत्राधिकारी ने बताया कि काठगोदाम पुलिस टीम स्पा सेंटरों और होटल में सत्यापन कर रही थी. तभी नैनीताल रोड स्थित प्लान बी स्पा में सैक्स रैकेट चलने की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस टीम ने प्लान बी में छापेमारी की. जैसे ही पुलिस अंदर पहुंची तो रिशेप्सन पर बैठा युवक मौके से फरार हो गया. अचानक हुई छापेमारी से स्पा सेंटर में हड़कंप मच गया. स्पा सेंटर में मौजूद युवतियों ने अपने आप को कमरे में बंद कर लिया. कमरों की तलाश ली गई तो एक कमरे में रखे बेड के गद्दे के नीचे से आपत्तिजनक समाज के साथ-साथ गर्भ निरोधक दवाइयां भी बरामद की गईं.

स्पा सेंटर की आड़ में महिला चला रही थी सेक्स रैकेट: कमरे से पुलिस ने 5 युवतियों को भी रेस्क्यू किया है. जब पुलिस ने उनसे पूछताछ की तो युवतियों ने बताया कि वह काठगोदाम निवासी एक महिला और फरीदाबाद हरियाणा निवासी एक व्यक्ति के कहने पर स्पा में काम कर रही हैं. इस काम में महिला और हरियाणा निवासी युवक ग्राहकों से डील करते हैं. काम का पैसा रिशेप्सन पर ही जमा हो जाता है. पुलिस युवतियों की काउंसिलिंग करा रही है. वहीं काठगोदाम निवासी सरगना महिला सहित एक युवक को गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें: स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था SEX RACKET, तीन युवतियों समेत 8 गिरफ्तार

30 मई के बाद से स्पा सेंटर के रजिस्टर में नहीं था एंट्री का रिकॉर्ड: एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग के जांच में पता चला कि स्पा सेंटर में आने जाने वालों का विवरण 30 मई के बाद से रजिस्टर में दर्ज नहीं था. पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन ने बताया कि दोनों लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही स्पा सेंटर को सील करने की कार्रवाई की गई है. शहर के सभी स्पा सेंटर को चेतावनी दी गई है कि अनैतिक कार्य करते हुए पकड़े जाने पर उनके खिलाफ मुकदमे की कार्रवाई की जाएगी.

हल्द्वानी: शहर के कई स्पा सेंटर में मसाज पार्लर के नाम पर देह व्यापार का कारोबार फल फूल रहा है. पूर्व में स्पा सेंटर पर पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा छापामारी कर कार्रवाई भी की जा चुकी है. लेकिन स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का कारोबार थम नहीं रहा है. ऐसे में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम ने रविवार को शहर के एक प्रतिष्ठित स्पा सेंटर पर छापामारी की.

स्पा सेंटर में चल रहा था सेक्स रैकेट: इस स्पा सेंटर में देह व्यापार का खुलासा हुआ है. एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम ने स्पा सेंटर से पांच युवतियों को रेस्क्यू किया है. पूछताछ के बाद पुलिस उनको सुरक्षित परिजनों को सौंपने की तैयारी कर रही है. वहीं पुलिस देह व्यापार में लिप्त सरगना महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई कर रही है.

स्पा सेंटर से 5 युवतियां छुड़ाई गईं: पुलिस क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन स्पेशल नितिन लोहानी ने बताया कि नैनीताल रोड स्थित प्लान बी स्पा में छापामारी की गई. वहां मौके पर 5 लड़कियां भी मिलीं. पुलिस की छापेमारी में रिसेप्शनिस्ट मौके से फरार हो गया. पुलिस फरार हुए रिसेप्शनिस्ट को सरगर्मी से तलाश कर रही है. पुलिस का कहना है कि रिसेप्शनिस्ट को जल्द ढूंढ लिया जाएगा.

स्पा सेंटर में मिले गर्भ निरोधक: पुलिस ने स्पा सेंटर के कमरे की तलाशी ली, तो कमरे से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री के साथ गर्भ निरोधक दवाइयां भी बरामद की हैं. पुलिस ने मौके से एक महिला और एक पुरुष को हिरासत में लेते हुए मामला दर्ज करने की कार्रवाई कर रही है. पकड़ी गई महिला सेक्स रैकेट चलाने वाले इस गिरोह की सरगना बताई जा रही है.

स्पा सेंटर का हाल देख दंग रह गई पुलिस: क्षेत्राधिकारी ने बताया कि काठगोदाम पुलिस टीम स्पा सेंटरों और होटल में सत्यापन कर रही थी. तभी नैनीताल रोड स्थित प्लान बी स्पा में सैक्स रैकेट चलने की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस टीम ने प्लान बी में छापेमारी की. जैसे ही पुलिस अंदर पहुंची तो रिशेप्सन पर बैठा युवक मौके से फरार हो गया. अचानक हुई छापेमारी से स्पा सेंटर में हड़कंप मच गया. स्पा सेंटर में मौजूद युवतियों ने अपने आप को कमरे में बंद कर लिया. कमरों की तलाश ली गई तो एक कमरे में रखे बेड के गद्दे के नीचे से आपत्तिजनक समाज के साथ-साथ गर्भ निरोधक दवाइयां भी बरामद की गईं.

स्पा सेंटर की आड़ में महिला चला रही थी सेक्स रैकेट: कमरे से पुलिस ने 5 युवतियों को भी रेस्क्यू किया है. जब पुलिस ने उनसे पूछताछ की तो युवतियों ने बताया कि वह काठगोदाम निवासी एक महिला और फरीदाबाद हरियाणा निवासी एक व्यक्ति के कहने पर स्पा में काम कर रही हैं. इस काम में महिला और हरियाणा निवासी युवक ग्राहकों से डील करते हैं. काम का पैसा रिशेप्सन पर ही जमा हो जाता है. पुलिस युवतियों की काउंसिलिंग करा रही है. वहीं काठगोदाम निवासी सरगना महिला सहित एक युवक को गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें: स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था SEX RACKET, तीन युवतियों समेत 8 गिरफ्तार

30 मई के बाद से स्पा सेंटर के रजिस्टर में नहीं था एंट्री का रिकॉर्ड: एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग के जांच में पता चला कि स्पा सेंटर में आने जाने वालों का विवरण 30 मई के बाद से रजिस्टर में दर्ज नहीं था. पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन ने बताया कि दोनों लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही स्पा सेंटर को सील करने की कार्रवाई की गई है. शहर के सभी स्पा सेंटर को चेतावनी दी गई है कि अनैतिक कार्य करते हुए पकड़े जाने पर उनके खिलाफ मुकदमे की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jun 26, 2023, 10:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.