कालाढूंगी: आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बैठक की. इस दौरान बीजेपी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने सरकार और संगठन पर उपेक्षा का आरोप लगाया है.
उनका कहना है कि पार्टी में कोई पूछने वाला नहीं है और ना ही उनका पार्टी में सम्मान हो रहा है. कुछ कार्यकर्ताओं ने तो यहां तक कहा है कि उनकी पार्टी से कोई नाराजगी नहीं है लेकिन ऐसा लगता है कि सरकार और संगठन उनको भूल चुके हैं.
पढ़ें- पार्टी में दरकिनार महसूस कर रहे हरदा, करीबियों के दांव-पेंच बने 'घाव'
बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि वो बचपन से ही पार्टी का झंडा लेकर घूम रहे हैं. लेकिन कुछ स्थानीय बड़े नेता जो सरकार तक अपनी पकड़ रखते हैं. उन्हें ऐसा घुमा रहे हैं, जिसकी कल्पना भी कभी उन्होंने नहीं की थी.