कालाढूंगी: क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति देखी जाए तो आधी पर्वतीय और आधी मैदानी है. जहां पर्वतीय क्षेत्र की बात आती है, तो पर्यटक स्थल भी खूब पर्यटकों को भाते हैं. जिसके चलते रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत देचौरी रेंज के गेट के सामने की कैंटीन को वन विभाग ने स्थानीय महिला समूहों को सौंप दिया है.
रामनगर वन प्रभाग के दैचोरी रेंज अंतर्गत कॉर्बेट लैंडस्केप में आजकल पर्यटकों की आवाजाही से गुलजार है. कालाढूंगी ब्लॉक के कोटाबाग क्षेत्र अंतर्गत दैचोरी रेंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत को सार्थक करने के लिए महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा पवलगढ़ वन क्षेत्राधिकारी कार्यालय के बाहर पर्यटकों के लिए जलपान की दुकानें खोली गई है. वहीं, समूह की महिलाओं ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते जहां परिवारों में रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया था. लेकिन अब धीरे-धीरे राहत मिल रही है.
समूह की महिलाओं ने वन क्षेत्राधिकारी पवलगढ़ किरन ग्वाशाकोटी का आभार व्यक्त करते किया. महिलाओं ने कहा कि वन क्षेत्राधिकारी द्वारा समूह की महिलाओं को जो रोजगार दिया गया है. उसके चलते हमारी आर्थिक स्थिति सुधरी है. गौरतलब है कि दैचोरी रेंज के कॉर्बेट लैंडस्केप में देश-विदेश से पर्यटक हर साल घूमने आते हैं. पर्यटकों की आमद से महिलाओं की आमदनी बढ़ने के भी आसार हैं.
ये भी पढ़ें : HC में राज्य सरकार के मुख्य स्थायी अधिवक्ता का हार्ट अटैक से निधन
समूह की महिला मुन्नी देवी ने बताया कि समूह में अभी 28 महिला काम कर रही हैं. यहां काम मिलने से उनकी घर की आर्थिक स्थिति सुधर रही है. समूह की सभी महिलाएं वन विभाग को धन्यवाद करती हैं. वन महकमे की इस पहल से महिलाओं में भी खासा उत्साह है.