रामनगर: G-20 सम्मेलन को लेकर प्रतिबंधित खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस ने धमकी दी है. मीडिया के साथ ही कई लोगों के पास ऐसे धमकी भरे कॉल आए हैं. देर शाम से ही बताया जा रहा है कि कई मीडियाकर्मियों के साथ ही सरकारी कर्मचारियों के पास कॉल आई हैं, जिसमें प्रतिबंधित सिख फॉर जस्टिस के अध्यक्ष गुरपतवंत सिंह पन्नू ने रामनगर में होने जा रही जी20 बैठक को लेकर धमकी दी है. बैक टू बैक इन कॉल्स के बाद रामनगर की सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी कर दी गई है.
ऐसा भी बताया जा रहा है कि कॉल करने वाला व्यक्ति रामनगर को खालिस्तान का हिस्सा बताते हुए आने वाले डेलिगेट्स को पंतनगर व रामनगर में काले झंडे दिखाने की बात कर रहा है. इस मामले पर ईटीवी भारत ने फोन पर एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन से बात की. उन्होंने बताया कि सभी कॉल्स की जांच की जा रही है, जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें-जी 20 समिट में खालिस्तान की धमकी पर बोले सीएम धामी, कहा- पुलिस-प्रशासन अलर्ट
वहीं, इस मामले पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. धामी ने कहा कि, धमकी भरे कॉल्स आने के मामले के बाद पुलिस प्रशासन और भी अलर्ट है, समिट को लेकर किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी. सीएम ने जी-20 बैठक की सारी तैयारियों को काफी अच्छी बताया है.
बता दें कि, उत्तराखंड को जी-20 समिट की तीन बैठकों की जिम्मेदारी मिली है. सबसे पहली बैठक 28 मार्च से नैनीताल जिले के रामनगर में शुरू होगी. ये राउंड टेबल बैठक तीन दिनों तक चलेगी. इस दौरान उत्तराखंड की छवि को देश दुनिया तक पहुंचाया जाएगा. इस बैठक में चीफ साइंस एडवाइजर प्रोग्राम होगा. इसमें करीब 70 विदेशी और 30 भारतीय प्रतिनिधि शामिल रहेंगे.
बाकी की दो वर्किंग ग्रुप बैठकें मई-जून के दौरान ऋषिकेश में प्रस्तावित हैं. ऋषिकेश में मई महीने के आखिरी यानि 25 से 27 मई तक वर्किंग ग्रुप ऑन एंट्री करप्शन की मीटिंग होगी. इसमें 20 देशों के करीब 200 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे, जिसमें करप्शन रोकने की चुनौतियों पर मंथन होगा. फिर तीसरी और अंतिम बैठक 26 से 28 जून के बीच ऋषिकेश में ही होगी. ये मीटिंग वर्किंग ग्रुप ऑन इंफ्रास्ट्रक्चर की होगी. बैठक में तीन दिनों तक देश-दुनिया के इंफ्रास्ट्रक्चर की चुनौतियों, भविष्य की नई तकनीकों पर चर्चा होगी.
पढ़ें-आपदा प्रभावित क्षेत्रों का सीएम धामी ने किया दौरा, पुनर्निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश