हल्द्वानी: दसवीं पास बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है. नैनीताल जिले के सभी आठ विकास खंडों में 17 दिसंबर से 24 दिसंबर तक सुरक्षा गार्ड भर्ती मेले का आयोजन किया जाएगा. जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा सभी विकासखंड अधिकारियों को जारी पत्र में कहा गया है कि एसएससीआई सिक्योरिटी कंपनी द्वारा जिलाधिकारी नैनीताल के दिए गए निर्देशों के अनुपालन करते हुए सभी विकास खंडों में सुरक्षा जवानों के भर्ती मेलों का आयोजन किया जाना है.
ये भी पढ़ें: चीन की नापाक हरकत पर बोले उप थलसेना प्रमुख, जल्द बहाल होगी पहले जैसी स्थिति
यह भर्ती 17 दिसंबर को भीमताल विकासखंड कार्यालय से शुरू होकर 24 दिसंबर को हल्द्वानी विकास खंड कार्यालय में समाप्त होगी. दसवीं पास इच्छुक बेरोजगार जिनकी आयु सीमा 21 से 37 वर्ष है, वो इस मेले में शिरकत कर सकते हैं. कोरोना वायरस कोविड-19 के मानकों के अनुरूप सामाजिक दूरी का पालन करते हुए भर्ती शिविरों में प्रतिभाग करेंगे.