हल्द्वानीः दशहरा को लेकर जिला प्रशासन ने जिले भर में जगह-जगह सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम कर रखा है. विभिन्न पूजा स्थलों से लेकर संवेदनशील स्थानों तक पुलिस बल को तैनात किया गया है. वहीं, दुर्गा पंडालों और दशहरा स्थल पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है.
इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस कर्मियों की जगह-जगह तैनाती की गई है. इसके अलावा रामलीला ग्राउंड में दशहरे के मौके पर एहतियातन फायर ब्रिग्रेड की भी व्यवस्था की गई है. किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुख्ता इंतजामात किये गए हैं. इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे से भी शहर की निगरानी की जा रही है.
ये भी पढ़ेंःभारतीय वायुसेना दिवस: केदारनाथ आपदा के दौरान जांबाजों ने निभाई थी अहम भूमिका, बचाई थी लाखों जान
वहीं, एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने बताया कि बाजारों में ज्यादा भीड़ के मद्देनजर ट्रैफिक प्लान भी तैयार किया गया है. ताकि जरूरत पड़ने पर नैनीताल रोड पर चलने वाले वाहनों को डायवर्ट कर अन्य मार्गों से भेजा जा सके.