नैनीताल: सरोवर नगरी में हो रहे अतिक्रमण पर झील विकास प्राधिकरण के सचिव पंकज उपाध्याय ने बड़ा एक्शन लिया है. सचिव पंकज उपाध्याय ने मामले में सुपरवाइजरों का वेतन रोक दिया है. साथ ही अतिक्रमण की रिपोर्ट 1 सप्ताह के भीतर पेश करने के भी आदेश दिए हैं.
बता दें इन दिनों सरोवर नगरी नैनीताल समेत आसपास के क्षेत्रों में कोरोना कर्फ्यू का लाभ उठाते हुए कई लोगों के द्वारा सरकारी भूमि समेत निजी भूमि पर अतिक्रमण कर लिया गया है. इस पर प्राधिकरण का डंडा चलने जा रहा है. आज नैनीताल के अंडा मार्केट के समीप प्राधिकरण की टीम के द्वारा नगर पालिका के भवन में हो रहे अतिक्रमण को सील कर दिया.
पढ़ें- कपकोट के केदारेश्वर में बनेगा मिनी स्टेडियम, धनराशि स्वीकृत
नगरपालिका के इस भवन पर कुछ लोगों के द्वारा लंबे समय से कब्जा किया हुआ है. इसे प्राधिकरण के द्वारा पूर्व में भी सील कर दिया गया था. अब अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने की बात भी कही गई है.
पढ़ें- उत्तराखंड के कई शहरों में घटा वायु प्रदूषण का स्तर, जानिए मुख्य वजह
वहीं, नैनीताल में अतिक्रमण को रोकने में विफल विभाग के अधिकारियों पर भी आज गाज गिरी है. झील विकास प्राधिकरण के सचिव पंकज उपाध्याय ने प्राधिकरण के 6 सुपरवाइजरों के वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं. साथ ही सभी सुपरवाइजर को निर्देश दिए हैं कि अपने क्षेत्र में हो रहे अवैध निर्माण की रिपोर्ट 1 सप्ताह के भीतर उनके सामने पेश करें.
पढ़ें- पांच फीट बर्फ में ढका हेमकुंड साहिब, आस्था पथ भी बर्फ से लबालब
इस दौरान झील विकास प्राधिकरण के सचिव पंकज उपाध्याय ने बताया कि जिन लोगों के द्वारा सरकारी संपत्तियों पर अतिक्रमण किया गया है, उन लोगों पर कार्रवाई करते हुए जल्द ही ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी.