रामनगर: बीजेपी के चिंतन शिविर (Chintan Shivir) का आज दूसरा दिन है. चिंतन बैठक का दूसरा सत्र खत्म होने के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक (BJP State President Madan Kaushik) मीडिया से रू-ब-रू हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कहा विकास के काम, योजनाओं और बीजेपी को अंतिम छोर के हर व्यक्ति तक पहुंचना है.
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक (BJP State President Madan Kaushik) ने कहा कि यहां ई प्रशिक्षण कार्यक्रम से हम लोग जुड़े है. आज सुबह प्रशिक्षण के दूसरे दिन हमारे बीच में हमारे केंद्रीय नेतृत्व के रूप में बीएल संतोष और मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी (Anil Baluni) उपस्थित रहे. आज हम सभी ने राज्य सरकार और बीजेपी की प्रमुख उपलब्धियों पर चर्चा की. इन उपलब्धियों को आगामी विधानसभा में चुनाव में हम लोगों के बीच लेकर जाएंगे.
पढ़ें- रामनगर में BJP का चिंतन शिविर, विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा
मदन कौशिक ने कहा विकास के काम, योजनाओं और बीजेपी को अंतिम छोर के हर व्यक्ति तक पहुंचना है. आने वाले समय के लिए दो-तीन प्रमुख योजनाओं के बारे में भी चर्चा की गई. उस विषय पर फाइनल होने के बाद ही जानकारी दी जाएगी. वर्तमान राजनीति के परिदृश्य को लेकर भी लंबी चर्चा हुई है.
पढ़ें- कोरोना वैक्सीनेशन अभियान में तेजी लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कसी कमर
मदन कौशिक ने कहा कि राज्य के अंदर बीजेपी का मजबूत संगठन उसका आधार है. साल 2000 में राज्य बनने के बाद, 2002 से 2017 तक के चुनावों में किस प्रकार से प्रदर्शन किया गया है, इस पर भी विस्तृत चर्चा हुई है. अन्य दलों को लेकर भी हम लोगों ने बात की है. आगे हम रोड मैप बनाकर इस पर चर्चा करेंगे.
सोमवार को बीजेपी चिंतन शिविर में ये हुआ-
- सुबह 9:15 से 10:45 तक पहले सत्र में प्रदेश की राजनीति परिस्थिति पर चर्चा की गई
- 11 बजे से 12 बजकर 45 मिनट तक चले दूसरे सत्र में राजनीतिक दलों की गतिविधियां ताकत और कमजोरी पर चर्चा की गई.
- शाम 3:00 बजे से चली तीसरी चर्चा रोड मैप को लेकर हुई
- शाम 5:00 से 6:30 पर चलने वाले सत्र में रोड मैप के साथ ही 2022 की योजनाओं में चर्चा चल रही है.
- शाम 7:00 बजे से 8:15 तक कई नई योजनाओं पर चर्चा की जाएगी.