हल्द्वानीः उत्तराखंड एसडीआरएफ की टीम आपदा के दौरान हर मोर्चे पर अपना जान जोखिम में डालकर लोगों को बचाने का काम करती है. इसी की मद्देनजर एसडीआरएफ के टीम इन दिनों आगे आकर कोविड संक्रमित मृतकों का अंतिम संस्कार कर मानवता की मिसाल पेश कर रही है.
गौलापार स्थित अस्थाई श्मशान घाट में तैनात एसडीआरएफ की टीम पिछले 1 महीने में 21 से अधिक परिजनों द्वारा छोड़े गए कोरोना पॉजिटिव शवों का अंतिम संस्कार कर चुकी है. एसडीआरएफ के उप-निरीक्षक राजेश जोशी ने बताया की टीम लगातार संक्रमित मरीजों की अंतिम संस्कार का काम कर रही है.
ये भी पढ़ेंः सतपुली में दिव्यांग दंपति की सहायता के लिए आगे आई पुलिस
गुरुवार को भी सुशीला तिवारी अस्पताल के अलावा एक निजी अस्पताल के एक मृत कोरोना संक्रमित शव का अंतिम संस्कार किया गया. परिजन उनके शव को अस्पताल में छोड़कर चले गए थे. जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने अस्थाई श्मशान घाट में हिंदू रीति रिवाज के मुताबिक अंतिम संस्कार किया.