हल्द्वानी: उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना से मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं, उत्तराखंड की एसडीआरएफ की टीम कोरोनाकाल में मानवता की मिसाल पेश कर रही है. हल्द्वानी क्षेत्र में कोरोना से मौत के बाद परिजन शव का दाह संस्कार के लिए तक असमर्थता दिखा रहे हैं. जिनका एसडीआरएफ दाह संस्कार कर रही है. अब तक हल्द्वानी में 14 शवों और पूरे कुमाऊं मंडल में 21 शवों का एसडीआरएफ द्वारा अंतिम संस्कार किया गया है.
पढ़ें: शहरों के बाद अब ग्रामीण इलाकों में भी दिखा कोरोना का असर
एसडीआरएफ के हेड राजेंद्र सिंह का कहना है कि कोविड से संक्रमित शवों को परिजनों द्वारा छोड़ दिया जा रहा है. जिसे एसडीआरएफ के आला अधिकारियों के निर्देश के बाद गौलापार के रोखड़ में बनाए गए श्मशान घाट में कोविड से मरने वालों का पूरे रीति रिवाज के साथ दाह संस्कार किया जा रहा है. टीम का कहना है की ऐसी आपदाओं के लिए ही एसडीआरएफ का गठन किया गया है, ऐसे में वह लोग अपनी सेवा देने में लगे हुए हैं.