कालाढूंगी: तहसील परिसर में बाल विकास विभाग और राजस्व विभाग की ओर से उपजिलाधिकारी विवेक रॉय की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई. एसडीएम ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान और प्रधानमंत्री वंदना योजना के तहत क्षेत्र की सभी बेटियों को पढ़ने के लिए जागरूक करने के निर्देश दिए.
इससे पहले एसडीएम विवेक रॉय ने तहसील में टॉस्क फोर्स की बैठक ली थी. इस बैठक में तहसीलदार गोपाल राम आर्या, बाल परियोजना समिति की प्रेमलता गुनयाल, सुनीता पंत, कॉर्डिनेटर आनंद सलंग और स्तरीय अधिकारियों ने शिरकत की.
ये भी पढ़ें: कार से भिड़ंत होते ही कई फीट हवा में उछले बाइक सवार, देखें रोंगटे खड़े करने वाला VIDEO
एसडीएम विवेक रॉय ने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग, पंचायत विभाग, शिक्षा विभाग, जन स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी.