हल्द्वानी: प्रदेश के विभिन्न जिलों में धान की कटाई शुरू हो चुकी है. ऐसे में उपजिलाधिकारी विवेक राय ने गौलापार और बरेली रोड के खेतों का निरीक्षण कर खेत में धान काटकर क्रॉप कटिंग का शुभारंभ किया.
इस दौरान उपजिलाधिकारी ने किसानों से बोए गए धान के बारे में जानकारी ली. उन्होंने कहा कि क्रॉप कटिंग प्रयोगों के आधार पर ही जिले में फसलों की औसत उपज और उत्पादन के आंकड़े तैयार किए जाते हैं. जिससे उत्पादन की सटीक जानकारी हासिल की जाती है. क्रॉप कटिंग के प्रयोगों से प्राप्त उत्पादन के आंकड़ों के आधार पर ओलावृष्टि बारिश से नुकसान और फसल बीमा की राशि निर्धारित की जाती है. उन्होंने बताया कि क्रॉप कटिंग के माध्यम से ही पता चल सकता है कि इस साल धान का कितना उत्पादन हुआ. कितने क्षेत्रफल में बुआई की गई. पिछले साल की तुलना में इस बार धान का कितना उत्पादन हुआ इसका भी सर्वे किया गया है.
ये भी पढ़ें : कॉर्बेट पार्क में गजराज को आया गुस्सा, पर्यटकों ने भाग कर बचाई जान
उन्होंने कहा कि किसानों को फसल उत्पादन को लेकर किसी तरह की दिक्कत हो. इसको लेकर किसानों से राय ली गई. किसानों को अपने उत्पादन को बेचने में किसी तरह से कोई परेशानी ना हो इसको लेकर भी किसानों से चर्चा की गयी है.