ETV Bharat / state

बारिश का कहर! चार जिलों में कल बंद रहेंगे स्कूल, काशीपुर में जलभराव से नाले में गिरी गाड़ियां - नैनीताल डीएम वंदना सिंह

नैनीताल, अल्मोड़ा, देहरादून और हरिद्वार जिले में भारी बारिश के मद्देनजर कल यानी 7 जुलाई को सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे. इसके आदेश डीएम ने दिए हैं. अभी भी नैनीताल जिले में 25 सड़कें बंद हैं. जिन्हें खोलने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं, काशीपुर में जलभराव से लोग परेशान हैं. इतना ही नहीं जलभराव की वजह से राहगीर के साथ कई वाहन नाले में जा गिरे.

Nainital Road Closed
नैनीताल जिले में 25 सड़कें बंद
author img

By

Published : Jul 6, 2023, 4:29 PM IST

Updated : Jul 6, 2023, 8:09 PM IST

काशीपुर में जलभराव से नाले में गिरी गाड़ियां

हल्द्वानीः उत्तराखंड में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है. भारी बारिश को देखते हुए नैनीताल डीएम वंदना सिंह ने कल यानी 7 जुलाई को जिले के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रखने के आदेश दिए हैं. साथ ही आपदा प्रबंधन विभाग समेत सभी अधिकारियों को अलर्ट रहने को कहा है. वहीं, नैनीताल जिले में भारी बारिश के चलते 25 सड़कें बंद चल रही है. जिसमें 5 स्टेट हाईवे, 18 ग्रामीण सड़कें शामिल हैं. सभी बंद पड़े मार्गों को खोलने की कवायद जारी है.

Nainital School closed
नैनीताल जिले में कल बंद रहेंगे स्कूल

नैनीताल में कल बंद रहेंगे स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रः मौसम के ऑरेंज अलर्ट को देखते हुए कल नैनीताल जिले के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे. इस बाबत नैनीताल डीएम वंदना सिंह ने आदेश भी जारी कर दिया है. डीएम वंदना सिंह के मुताबिक भारी बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए आपदा प्रबंधन समेत अन्य विभाग के अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है. नैनीताल जिले में अभी बिजली और पेयजल आपूर्ति सामान्य है. नदियों का जलस्तर भी सामान्य हैं.

Nainital School closed
नैनीताल जिलें में बारिश की वजह से कई सड़कें बंद.

डीएम वंदना सिंह ने कहा कि बारिश के मद्देनजर सभी अधिकारियों को अलर्ट रहने को कहा है. क्योंकि, पूरे जिले में कई सड़कें भी बंद हो रखी है. नैनीताल में राजभवन के पास एक सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है. सभी संवेदनशील क्षेत्रों में जेसीबी तैनात की गई है. ताकि बंद पड़ी सड़कों को तत्काल खोली जा सके और लोगों को आवाजाही में किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो.
ये भी पढ़ेंः मसूरी में होटल का पुश्ता गिरा, स्कूटी हुई क्षतिग्रस्त, बाल-बाल बची लोगों की जान

काशीपुर नाले में गिरे कई वाहनः काशीपुर और आसपास के क्षेत्रों में देर रात से हो रही मूसलाधार बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. खासकर राहगीरों के लिए यह बारिश आफत बनकर बरस रही है. कुंडेश्वरी पुलिस चौकी पूरी तरह से जलमग्न हो गई तो वहीं गुरुद्वारा रोड पर एक कार और ई रिक्शा समेत कई राहगीर नाले में गिर गए. सूचना मिलते ही काशीपुर तहसीलदार यूसुफ अली मौके पर पहुंचे और जायजा लिया.

vehicles Fall in drain Kashipur
काशीपुर में नाले में गिरी गाड़ियां

तहसीलदार यूसुफ अली ने कहा कि नाले की चौड़ाई कम करने की वजह से पानी की निकासी सही से नहीं हो पा रही है. मौके पर जेसीबी की मदद दी जा रही है. जिससे पानी की निकासी सुचारू हो सके. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों का भी सहयोग मिल रहा है. स्थानीय पटवारी को नाले से अवैध निर्माण हटाने को कहा गया है.

काशीपुर में जलभराव से नाले में गिरी गाड़ियां

हल्द्वानीः उत्तराखंड में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है. भारी बारिश को देखते हुए नैनीताल डीएम वंदना सिंह ने कल यानी 7 जुलाई को जिले के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रखने के आदेश दिए हैं. साथ ही आपदा प्रबंधन विभाग समेत सभी अधिकारियों को अलर्ट रहने को कहा है. वहीं, नैनीताल जिले में भारी बारिश के चलते 25 सड़कें बंद चल रही है. जिसमें 5 स्टेट हाईवे, 18 ग्रामीण सड़कें शामिल हैं. सभी बंद पड़े मार्गों को खोलने की कवायद जारी है.

Nainital School closed
नैनीताल जिले में कल बंद रहेंगे स्कूल

नैनीताल में कल बंद रहेंगे स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रः मौसम के ऑरेंज अलर्ट को देखते हुए कल नैनीताल जिले के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे. इस बाबत नैनीताल डीएम वंदना सिंह ने आदेश भी जारी कर दिया है. डीएम वंदना सिंह के मुताबिक भारी बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए आपदा प्रबंधन समेत अन्य विभाग के अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है. नैनीताल जिले में अभी बिजली और पेयजल आपूर्ति सामान्य है. नदियों का जलस्तर भी सामान्य हैं.

Nainital School closed
नैनीताल जिलें में बारिश की वजह से कई सड़कें बंद.

डीएम वंदना सिंह ने कहा कि बारिश के मद्देनजर सभी अधिकारियों को अलर्ट रहने को कहा है. क्योंकि, पूरे जिले में कई सड़कें भी बंद हो रखी है. नैनीताल में राजभवन के पास एक सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है. सभी संवेदनशील क्षेत्रों में जेसीबी तैनात की गई है. ताकि बंद पड़ी सड़कों को तत्काल खोली जा सके और लोगों को आवाजाही में किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो.
ये भी पढ़ेंः मसूरी में होटल का पुश्ता गिरा, स्कूटी हुई क्षतिग्रस्त, बाल-बाल बची लोगों की जान

काशीपुर नाले में गिरे कई वाहनः काशीपुर और आसपास के क्षेत्रों में देर रात से हो रही मूसलाधार बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. खासकर राहगीरों के लिए यह बारिश आफत बनकर बरस रही है. कुंडेश्वरी पुलिस चौकी पूरी तरह से जलमग्न हो गई तो वहीं गुरुद्वारा रोड पर एक कार और ई रिक्शा समेत कई राहगीर नाले में गिर गए. सूचना मिलते ही काशीपुर तहसीलदार यूसुफ अली मौके पर पहुंचे और जायजा लिया.

vehicles Fall in drain Kashipur
काशीपुर में नाले में गिरी गाड़ियां

तहसीलदार यूसुफ अली ने कहा कि नाले की चौड़ाई कम करने की वजह से पानी की निकासी सही से नहीं हो पा रही है. मौके पर जेसीबी की मदद दी जा रही है. जिससे पानी की निकासी सुचारू हो सके. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों का भी सहयोग मिल रहा है. स्थानीय पटवारी को नाले से अवैध निर्माण हटाने को कहा गया है.

Last Updated : Jul 6, 2023, 8:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.