रामनगर: होली के त्योहार पर मिलावटखोरों पर नकेल कसने लिए नैनीताल प्रशासन सतर्क हो गया है. खाद्य सुरक्षा विभाग, राजस्व विभाग और नगर पालिका की टीम ने संयुक्त रूप से मीट और मिठाई की दुकानों पर छापेमारी की. छापेमारी की खबर सुनते ही मार्केट में हड़कंप मच गया.
बता दें, रामनगर में नगर पालिका कुछ दिन पहले मीट व्यापारियों ने अवैध दुकानों पर कार्रवाई करने का ज्ञापन सौंपा था. जिसके देखते हुए जिला प्रशासन और नगर पालिका की टीम ने संयुक्त रूप से मिठाई और अवैध मीट की दुकानों पर छापेमारी की थी. इस दौरान कई दुकानदार अपनी दुकानों का शटर बंद कर मौके से भाग गए. वहीं, प्रशासन की टीम ने मिठाई की कई दुकानों के सैंपल लिए और जांच के लिए लैब भेजे.
पढ़ें- महीम वर्मा चुने गए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव, बीसीसीआई उपाध्यक्ष पद से देंगे इस्तीफा
इस मौके पर तहसीलदार पूनम पंत ने कहा कि जो दुकानदार मीट की दुकान को बंद कर मौके से भाग गए हैं. उन दुकानों पर भी प्रशासन की नजर है, दुकान खुलते ही उनको चेक किया जाएगा.