ETV Bharat / state

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव दिसंबर में आएंगे उत्तराखंड, निकालेंगे रथयात्रा - सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव दिसंबर में आएंगे उत्तराखंड, निकालेंगे रथयात्रा

समाजवादी पार्टी भी उत्तराखंड में आगामी चुनाव 2022 की तैयारियों में जुटी है. इसी को लेकर आज हल्द्वानी में सपा प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण सचान ने गोरखाली समाज के कुछ लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई है. तो वहीं, आगामी 15 से 20 दिसंबर उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी जाएगी.

uttarakhand assembly election 2022
हल्द्वानी में सपा की बैठक
author img

By

Published : Nov 21, 2021, 5:45 PM IST

Updated : Nov 21, 2021, 7:40 PM IST

हल्द्वानी: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में भाजपा को पटखनी देने के लिए समाजवादी पार्टी ने भी रणनीति बनानी शुरू कर दी है. रविवार को हल्द्वानी में समाजवादी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण सचान ने प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों की एक बैठक की. जिसमें कुमाऊं मंडल जिला स्तरीय पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक में आगामी चुनाव में टिकट बंटवारे और किन मुद्दों पर लड़ा जाएगा, इस पर गहन मंथन किया गया. कुमाऊं मंडल की सभी विधानसभा सीटों से लगभग आवेदन आ चुके हैं. पार्टी पदाधिकारियों के मुताबिक सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का दौरा दिसंबर माह में उत्तराखंड में होना है.

सपा प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण सचान ने बताया एक ही सीट के लिए कई-कई आवेदन आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि आगामी 30 नवंबर तक सभी विधानसभा सीटों के आवेदन पूरी तरह प्राप्त कर लिए जाएंगे. उसके बाद प्रदेश बोर्ड की बैठक होगी और सभी आवेदन सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को भेज दिए जाएंगे. उम्मीद की जा रही है कि 15 से 20 दिसंबर के बीच समाजवादी पार्टी की पहली लिस्ट जारी कर दी जाएगी.

विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों में जुटी समाजवादी पार्टी.

पढ़ें- धर्मनगरी से केजरीवाल ने फूंका चुनावी बिगुल, ऑटो-टैक्सी चालकों के लिए की 4 घोषणाएं, रोड शो में दिखाई ताकत

सचाव के उनके मुताबिक उत्तराखंड की गोरखाली समाज को 2 सीटों पर टिकट देने पर विचार कर रही है. आज हल्द्वानी में गोरखाली समाज के कुछ लोगों को समाजवादी पार्टी में शामिल कराया गया है. उत्तराखंड में सपा के प्रमुख महासचिव शोएब अहमद के मुताबिक सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का दौरा दिसंबर माह में उत्तराखंड में होना है. इसके अलावा अखिलेश यादव उत्तराखंड में रथयात्रा भी निकालेंगे, उसका समय भी जल्द फाइनल होने की उम्मीद है.

हल्द्वानी: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में भाजपा को पटखनी देने के लिए समाजवादी पार्टी ने भी रणनीति बनानी शुरू कर दी है. रविवार को हल्द्वानी में समाजवादी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण सचान ने प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों की एक बैठक की. जिसमें कुमाऊं मंडल जिला स्तरीय पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक में आगामी चुनाव में टिकट बंटवारे और किन मुद्दों पर लड़ा जाएगा, इस पर गहन मंथन किया गया. कुमाऊं मंडल की सभी विधानसभा सीटों से लगभग आवेदन आ चुके हैं. पार्टी पदाधिकारियों के मुताबिक सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का दौरा दिसंबर माह में उत्तराखंड में होना है.

सपा प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण सचान ने बताया एक ही सीट के लिए कई-कई आवेदन आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि आगामी 30 नवंबर तक सभी विधानसभा सीटों के आवेदन पूरी तरह प्राप्त कर लिए जाएंगे. उसके बाद प्रदेश बोर्ड की बैठक होगी और सभी आवेदन सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को भेज दिए जाएंगे. उम्मीद की जा रही है कि 15 से 20 दिसंबर के बीच समाजवादी पार्टी की पहली लिस्ट जारी कर दी जाएगी.

विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों में जुटी समाजवादी पार्टी.

पढ़ें- धर्मनगरी से केजरीवाल ने फूंका चुनावी बिगुल, ऑटो-टैक्सी चालकों के लिए की 4 घोषणाएं, रोड शो में दिखाई ताकत

सचाव के उनके मुताबिक उत्तराखंड की गोरखाली समाज को 2 सीटों पर टिकट देने पर विचार कर रही है. आज हल्द्वानी में गोरखाली समाज के कुछ लोगों को समाजवादी पार्टी में शामिल कराया गया है. उत्तराखंड में सपा के प्रमुख महासचिव शोएब अहमद के मुताबिक सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का दौरा दिसंबर माह में उत्तराखंड में होना है. इसके अलावा अखिलेश यादव उत्तराखंड में रथयात्रा भी निकालेंगे, उसका समय भी जल्द फाइनल होने की उम्मीद है.

Last Updated : Nov 21, 2021, 7:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.